रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने रायपुर में विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से नगरीय निकायों में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही जमीनी स्तर पर भी ये योजना कितनी कारीगर साबित हो रही है इसका जायजा लिया.
मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि, 'सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं के लिए लोगों को परेशानी न हो ये हमारा पहला उद्देश्य है. साथ ही लोगों को हर काम के लिए मुख्यालय न आना पड़े इसके लिए भी राज्य सरकार मोहल्लों में वार्ड कार्यालय खोल रही है'.
पढ़ें : सलवा जुड़ूम में सरकार की संलिप्तता ठीक नहीं थी: नंद कुमार साय
बता दें कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग लोगों को साधने में जुटा हैं. वहीं लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.