रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया, तो वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस मीडिया प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी पर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि, 'भाजपा ने सीएए और एनआरसी को चुनाव में मुद्दा बनाया था. साम्प्रदायिक और नफरत की राजनीति की गई. इस राजनीति के खिलाफ शाहीन बाग में जिस तरह से गोली चलाई गई. जामिया मिलिया से राजघाट जा रहे लोगों पर गोली चलाई गई. जिस तरह गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार हुआ उन सारे मामलों को लेकर दिल्ली के मतदाताओं में एक ध्रुवीकरण हुआ. भाजपा के खिलाफ सारे लोग एकजुट हो गए, क्योंकि आम आदमी पार्टी वहां जीतने की स्थिति में दिख रही थी. सत्ता में थी इसलिए सभी ने भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ा.'
शैलेष ने कहा कि, 'हम आम आदमी पार्टी के एंटी इनकंबेंसी को आधार बना रहे थे, लेकिन कांग्रेस इस सांप्रदायिकता के खिलाफ ध्रुवीकरण के कारण नुकसान में रही. हम अपने संगठन को और भी मजबूत बनाएंगे. संगठन के अंदर समीक्षा करेंगे और अपनी गलतियों को सुधार कर दिल्ली में फिर से मजबूत स्थिति में आएंगे.' आगे उन्होंने कहा कि, 'पूर्व के चुनाव में भी कांग्रेस को वहां सीट नहीं मिली पाई थी. इस बार भी कांग्रेस को सीट नहीं मिल पाई. हमने वापसी के लिए काम किया, मेहनत किया था, लेकिन हमारी मेहनत में कमी रही जिसे हम सुधार करेंगे.'