Senior Leaders In CG Poll :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीनियर लीडर्स भी दिखाएंगे दम, जानिए टिकट देने में कौन सी पार्टी रही आगे - सरगुजा संभाग
Senior Leaders In CG Poll छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी ने उम्रदराज उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आईए जानते हैं कि मौजूदा चुनाव में सीनियर लीडर्स को टिकट देने में कौन सी पार्टी आगे रही.Chhattisgarh Assembly Election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीनियर लीडर्स भी दिखाएंगे दम
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने लगभग हर समाज से उम्मीदवार बनाए हैं.जिसमें महिला और पुरुष के साथ ही उम्र दराज नेताओं को भी मौका दिया है. प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियों ने कई ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है,जिनकी उम्र 60 साल से पार है.आईए जानते हैं दोनों ही दलों में किन उम्रदराज नेताओं को टिकट दी है.
सबसे पहले बात करते हैं बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाली 12 विधानसभा सीटों की. जहां पहले चरण में मतदान होने हैं. बस्तर संभाग में कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों के साथ उम्रदराज नेताओं को भी मौका दिया है.12 में से 4 कांग्रेस के उम्मीदवार उम्रदराज हैं.जबकि बीजेपी ने बस्तर संभाग में युवाओं पर ही भरोसा जताया है.
कांग्रेस बस्तर संभाग
विधानसभा
प्रत्याशी
नारायणपुर
चंदन कश्यप, 63 साल
कोंटा
कवासी लखमा, 70 साल
बस्तर
लखेश्वर बघेल, 64 साल
कांकेर
शंकर ध्रुवा, 65 साल
वहीं रायपुर संभाग की बात करें तो संभाग की 20 सीटों में से दोनों ही पार्टियों ने 6-6 उम्रदराज उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस रायपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
रायपुर उत्तर
कुलदीप जुनेजा, 65 साल
अभनपुर
धनेंद्र साहू, 70 साल
धरसींवा
छाया वर्मा, 61 साल
बसना
देवेंद्र बहादुर सिंह, 62 साल
राजिम
अमितेश शुक्ल, 66 साल
सिहावा
अंबिका मरकाम, 61 साल
बीजेपी रायपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
रायपुर उत्तर
पुरंदर मिश्रा, 65 साल
रायपुर दक्षिण
बृजमोहन अग्रवाल, 64 साल
बलौदा बाजार
टंकराम वर्मा ,61 साल
भाटापारा
शिवरतन शर्मा, 62 साल
बिंद्रानवागढ़
गोवर्धन सिंह मांझी, 64 साल
कुरूद
अजय चंद्राकर ,60 साल
वहीं बात करें दुर्ग संभाग की तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है. जहां बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस ने उम्र दराज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.जिसमें खुद सीएम और होम मिनिस्टर शामिल हैं.
कांग्रेस दुर्ग संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
पाटन
भूपेश बघेल, 62 साल
राजनांदगांव
गिरीश देवांगन, 62 साल
दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू, 74 साल
दुर्ग शहर
अरुण वोरा, 66 साल
खुज्जी
भोलाराम साहू, 65 साल
कवर्धा
मोहम्मद अकबर, 67 साल
साजा
रविंद्र चौबे, 66 साल
मोहला मानपुर
इंद्र शाह मंडावी, 62 साल
बीजेपी दुर्ग संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
पाटन
विजय बघेल,64 साल
राजनांदगांव
डॉ रमन सिंह, 66 साल
भिलाई नगर
प्रेम प्रकाश पांडेय, 65 साल
अहिवारा
डोमन लाल, 70 साल
डोंगरगढ़
विनोद खांडेकर, 67 साल
नवागढ़
दयालदास बघेल ,69 साल
बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने ज्यादा सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस बिलासपुर संभाग
बिल्हा
सियाराम कौशिक, 69 साल
सक्ती
चरण दास महंत, 68 साल
मरवाही
के के ध्रुव, 60 साल
बीजेपी बिलासपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
मुंगेली
पुन्नूलाल मोहले, 71 साल
तखतपुर
धरमजीत सिंह, 70 साल
बिल्हा
धरमलाल कौशिक, 65 साल
बिलासपुर
अमर अग्रवाल, 61 साल
कोरबा
लखन लाल देवांगन, 61 साल
रामपुर
ननकी रामकंवर, 80 साल
अब बात सरगुजा संभाग की जहां विधानसभा की 14 सीटें हैं. जिसमें से 6 सीटों पर कांग्रेस ने सीनियर सिटीजन को उम्मीदवार बनाया है,वहीं बीजेपी ने तीन सीनियर सिटीजन को टिकट दी है.
कांग्रेस सरगुजा संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव 72 साल
पत्थलगांव
राम पुकार सिंह 86 साल
लुंड्रा
डॉ प्रीतम राम सिंह 64 साल
प्रेमनगर
खेलसाय सिंह 76साल
भटगांव
पारसनाथ राजवाड़े 60 साल
मनेंद्रगढ़
रमेश सिंह 65 साल
बीजेपी सरगुजा संभाग
रामानुजगंज
रामविचार नेताम, 61 साल
कुनकुरी
विष्णुदेव साय, 60 साल
बैकुंठपुर
भैयालाल राजवाड़े, 67 साल
इस तरह से 90 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस ने 27 सीनियर लीडर्स को मौका दिया है.वहीं बीजेपी ने 21 सीटों पर उम्र दराज प्रत्याशियों को मौका दिया है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने लगभग हर समाज से उम्मीदवार बनाए हैं.जिसमें महिला और पुरुष के साथ ही उम्र दराज नेताओं को भी मौका दिया है. प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियों ने कई ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है,जिनकी उम्र 60 साल से पार है.आईए जानते हैं दोनों ही दलों में किन उम्रदराज नेताओं को टिकट दी है.
सबसे पहले बात करते हैं बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाली 12 विधानसभा सीटों की. जहां पहले चरण में मतदान होने हैं. बस्तर संभाग में कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों के साथ उम्रदराज नेताओं को भी मौका दिया है.12 में से 4 कांग्रेस के उम्मीदवार उम्रदराज हैं.जबकि बीजेपी ने बस्तर संभाग में युवाओं पर ही भरोसा जताया है.
कांग्रेस बस्तर संभाग
विधानसभा
प्रत्याशी
नारायणपुर
चंदन कश्यप, 63 साल
कोंटा
कवासी लखमा, 70 साल
बस्तर
लखेश्वर बघेल, 64 साल
कांकेर
शंकर ध्रुवा, 65 साल
वहीं रायपुर संभाग की बात करें तो संभाग की 20 सीटों में से दोनों ही पार्टियों ने 6-6 उम्रदराज उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस रायपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
रायपुर उत्तर
कुलदीप जुनेजा, 65 साल
अभनपुर
धनेंद्र साहू, 70 साल
धरसींवा
छाया वर्मा, 61 साल
बसना
देवेंद्र बहादुर सिंह, 62 साल
राजिम
अमितेश शुक्ल, 66 साल
सिहावा
अंबिका मरकाम, 61 साल
बीजेपी रायपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
रायपुर उत्तर
पुरंदर मिश्रा, 65 साल
रायपुर दक्षिण
बृजमोहन अग्रवाल, 64 साल
बलौदा बाजार
टंकराम वर्मा ,61 साल
भाटापारा
शिवरतन शर्मा, 62 साल
बिंद्रानवागढ़
गोवर्धन सिंह मांझी, 64 साल
कुरूद
अजय चंद्राकर ,60 साल
वहीं बात करें दुर्ग संभाग की तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है. जहां बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस ने उम्र दराज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.जिसमें खुद सीएम और होम मिनिस्टर शामिल हैं.
कांग्रेस दुर्ग संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
पाटन
भूपेश बघेल, 62 साल
राजनांदगांव
गिरीश देवांगन, 62 साल
दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू, 74 साल
दुर्ग शहर
अरुण वोरा, 66 साल
खुज्जी
भोलाराम साहू, 65 साल
कवर्धा
मोहम्मद अकबर, 67 साल
साजा
रविंद्र चौबे, 66 साल
मोहला मानपुर
इंद्र शाह मंडावी, 62 साल
बीजेपी दुर्ग संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
पाटन
विजय बघेल,64 साल
राजनांदगांव
डॉ रमन सिंह, 66 साल
भिलाई नगर
प्रेम प्रकाश पांडेय, 65 साल
अहिवारा
डोमन लाल, 70 साल
डोंगरगढ़
विनोद खांडेकर, 67 साल
नवागढ़
दयालदास बघेल ,69 साल
बिलासपुर संभाग की 24 सीटों पर कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने ज्यादा सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस बिलासपुर संभाग
बिल्हा
सियाराम कौशिक, 69 साल
सक्ती
चरण दास महंत, 68 साल
मरवाही
के के ध्रुव, 60 साल
बीजेपी बिलासपुर संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
मुंगेली
पुन्नूलाल मोहले, 71 साल
तखतपुर
धरमजीत सिंह, 70 साल
बिल्हा
धरमलाल कौशिक, 65 साल
बिलासपुर
अमर अग्रवाल, 61 साल
कोरबा
लखन लाल देवांगन, 61 साल
रामपुर
ननकी रामकंवर, 80 साल
अब बात सरगुजा संभाग की जहां विधानसभा की 14 सीटें हैं. जिसमें से 6 सीटों पर कांग्रेस ने सीनियर सिटीजन को उम्मीदवार बनाया है,वहीं बीजेपी ने तीन सीनियर सिटीजन को टिकट दी है.
कांग्रेस सरगुजा संभाग
विधानसभा
उम्मीदवार
अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव 72 साल
पत्थलगांव
राम पुकार सिंह 86 साल
लुंड्रा
डॉ प्रीतम राम सिंह 64 साल
प्रेमनगर
खेलसाय सिंह 76साल
भटगांव
पारसनाथ राजवाड़े 60 साल
मनेंद्रगढ़
रमेश सिंह 65 साल
बीजेपी सरगुजा संभाग
रामानुजगंज
रामविचार नेताम, 61 साल
कुनकुरी
विष्णुदेव साय, 60 साल
बैकुंठपुर
भैयालाल राजवाड़े, 67 साल
इस तरह से 90 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस ने 27 सीनियर लीडर्स को मौका दिया है.वहीं बीजेपी ने 21 सीटों पर उम्र दराज प्रत्याशियों को मौका दिया है.