रायपुर : राजधानी में 1 से 3 नवंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में 19वां राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
रायपुर रेंज के IG आनंद छाबड़ा सहित रायपुर के प्रभारी ASP अजय यादव और पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा को लेकर अलग-अलग अधिकारियों और पुलिस के जवानों को सेक्टर में बांटकर जिम्मेदारियां दी गई हैं. राज्योत्सव लगभग 1100 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे.
'एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के इंतजाम'
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर रेंज के IG आनंद छाबड़ा का कहना है कि, 'VVIP और VIP सहित कई बड़े नेता और मंत्री राज्योत्सव में शिरकत करेंगे, जिसे देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली जाएगी, जिसमें राज्य उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की अंतिम रूपरेखा बनाई जाएगी.