रायपुर: कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में हो रही धान खरीदी को प्रभावित करने की कोशिशों में लगी है. इन मुद्दों को लेकर आज शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साथा है.
कांग्रेस भवन गांधी मैदान में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजिन किया गया था. इस दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को धान खरीदी के मुद्दे को लेकर अपना रवैया स्पष्ट करना चाहिए. भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसके साथ है किसानों के साथ या फिर केंद्र सरकार के साथ.
पढ़ें: बेमेतरा: कबीर संत समागम मेले को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
किसान विरोधी नीतियों पर काम कर रही भाजपा
दुबे ने कहा कि भाजपा प्रदेश में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर लगातार विरोध कर रही है. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा लगातार धान खरीदी को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने में व्यवधान उत्पन्न कर रही है, लेकिन स्थानीय भाजपा के नेता इसे लेकर बात नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें: बीजापुर: कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के काम से जनता खुश
दुबे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के आने के बाद से प्रदेश की जनता खुश है. कांग्रेस की सरकार ने जनता के हित के लिए काम किया है. आज भूपेश सरकार के कारण ही प्रदेश के किसान कर्ज मुक्त हुए हैं. आज प्रदेश में गोधन न्याय योजना चल रही है, जिससे लोगों को लाभ पहुंच रहा है. लेकिन बीजेपी सिर्फ और सिर्फ किसान विरोधी नीतियों को अपनाने में लगी हुई है. इस दौरान रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र साहू और सभापति प्रमोद दुबे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.