दुर्ग/जशपुर: छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात बीते दिनों में बढ़ गई है. भिलाई में शनिवार की रात दिव्यांग लालदास चतुर्वेदी की हत्या हुई थी. दूसरी ओर जशपुर के पंडरापाठ में 19 जनवरी को दो शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शराब के नशे में दो शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दुर्ग पुलिस ने दिव्यांग लालदास के मौत की गुत्थी सुलझा ली है. जशपुर पुलिस ने भी पंडरापाठ मर्डर केस को सुलझा लिया है.
नबालिग के साथ मिलकर लालदास की हत्या: दुर्ग में दिव्यांग लालदास की मर्डर की गुत्थी का खुलासा भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने किया है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को आरोपियों ने लालदास के साथ मारपीट की थी. इस बात की हमें सूचना मिली. जिसके बाद हमने आशीष बागड़े को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ हुई. जिसके बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आशीष ने बताया कि मामूली बात पर दिव्यांग लालदास से हमारा झगड़ा हुआ. उसके बाद हमने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने लालदास की हत्या की और उसके मोबाइल को अपने पास रख लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मारपीट से लालदास के मौत की पुष्टि हुई है.
जशपुर में मर्डर के दो केस सॉल्व: जशपुर में भी मर्डर की दो घटनाओं को पुलिस ने सुलझा लिया है. शराब के नशे में पंडरापाठ इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को पंडरापाठ में राकेश राम के शख्स ने अपने मेहमानों के साथ जमकर शराब पी. उसके बाद अपनी पत्नी सरस्वती बाई के साथ विवाद किया. इस विवाद में उसने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. गांव वालों ने उसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने राकेश राम को गिरफ्तार कर लिया.
नशे में पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार: दूसरी घटना सरधापाठ इलाके की है. यहां आरोपी शनिराम ने शराब के नशे में अपनी पत्नी सरिता बाई से झगड़ा किया. जिसके बाद उसे 20 जनवरी की रात को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था. उसके बाद आरोपी शनिराम ने सरिता बाई की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पंडरापाठ क्षेत्र में हत्या के दोनों मामलों में आरोपियों द्वारा नशे की हालात में वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
इस तरह दुर्ग पुलिस और जशपुर पुलिस ने हत्या के केस को सुलझाया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है. पुलिस इन तीनों केस में आगे की कार्रवाई कर रही है.