ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, आयोजन समिति ने दिया है खास निमंत्रण - GRAND KALASH YATRA

श्री राम जानकी महायज्ञ में शामिल होने वालों से कहा गया है कि वो धोती कुर्ते में आएं.

Grand Kalash Yatra
धोती कुर्ते में आने का निमंत्रण (Grand Kalash Yatra)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2025, 4:08 PM IST

कोरिया: महाशिवरात्रि से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा प्रेमबाग के शिव मंदिर से शुरू हुई और जनपद चौक, कुमार चौक, एसईसीएल चौक होते हुए वापस प्रेमबाग परिसर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने पवित्र गेज नदी का पानी कलश में भरकर हनुमान मंदिर में चढ़ाया. बीते 35 सालों से हर साल शिवरात्रि के पहले इस तरह से कलश यात्रा निकाली जा रही है.

श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन: महाशिवरात्रि के मौके पर श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन भी देवराहा बाबा सेवा समिति ने किया है. समिति का कहना है कि जो भी भक्त महायज्ञ में हिस्सा लेना चाहता है उसका सादर स्वागत है. यज्ञ में शामिल होने वालों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. शर्त बस ये है कि पूजा की वेदी पर बैठने वाले को पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने होंगे. भक्त को धोती कुर्ता धारण करना होगा, महिलाएं साड़ी में आएंगी. कलश यात्रा के दौरान जाने माने यज्ञाचार्य आचार्य श्री विक्रम दुबे जी महाराज भी मौजूद रहे. महाराज की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत भी आज हो गई है.

धोती कुर्ते में आने का निमंत्रण (ETV Bharat)
Grand Kalash Yatra
धोती कुर्ते में आने का निमंत्रण (ETV Bharat)



महाशिवरात्रि की तैयारी तेज: आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि यह आयोजन नगर और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर है, जिससे समाज में धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का संदेश जाएगा.

सावन शिवरात्रि 2024, मास शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर - Sawan Shivratri 2024
सावन से पहले इस दिन है मासिक शिवरात्रि, शिव गौरी की पूजा से बदलेगा भाग्य, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान - Ashadha Pradosh Vrat 2024
मासिक शिवरात्रि में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना - masik shivratri 2024

कोरिया: महाशिवरात्रि से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा प्रेमबाग के शिव मंदिर से शुरू हुई और जनपद चौक, कुमार चौक, एसईसीएल चौक होते हुए वापस प्रेमबाग परिसर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने पवित्र गेज नदी का पानी कलश में भरकर हनुमान मंदिर में चढ़ाया. बीते 35 सालों से हर साल शिवरात्रि के पहले इस तरह से कलश यात्रा निकाली जा रही है.

श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन: महाशिवरात्रि के मौके पर श्री राम जानकी महायज्ञ का आयोजन भी देवराहा बाबा सेवा समिति ने किया है. समिति का कहना है कि जो भी भक्त महायज्ञ में हिस्सा लेना चाहता है उसका सादर स्वागत है. यज्ञ में शामिल होने वालों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. शर्त बस ये है कि पूजा की वेदी पर बैठने वाले को पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने होंगे. भक्त को धोती कुर्ता धारण करना होगा, महिलाएं साड़ी में आएंगी. कलश यात्रा के दौरान जाने माने यज्ञाचार्य आचार्य श्री विक्रम दुबे जी महाराज भी मौजूद रहे. महाराज की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत भी आज हो गई है.

धोती कुर्ते में आने का निमंत्रण (ETV Bharat)
Grand Kalash Yatra
धोती कुर्ते में आने का निमंत्रण (ETV Bharat)



महाशिवरात्रि की तैयारी तेज: आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि यह आयोजन नगर और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक अवसर है, जिससे समाज में धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का संदेश जाएगा.

सावन शिवरात्रि 2024, मास शिवरात्रि और महाशिवरात्रि में क्या है अंतर - Sawan Shivratri 2024
सावन से पहले इस दिन है मासिक शिवरात्रि, शिव गौरी की पूजा से बदलेगा भाग्य, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान - Ashadha Pradosh Vrat 2024
मासिक शिवरात्रि में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना - masik shivratri 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.