ETV Bharat / state

आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद ने नक्सलवाद पर रमन सिंह को घेरा ! - डॉ रमन सिंह

सोशल मीडिया में आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राजेंद्र प्रसाद पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर बड़ी बात कहते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में राजेंद्र प्रसाद ने रमन सिंह के 15 साल के शासन पर भी सवाल उठाए हैं.

Naxal issue in raipur
आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद का बयान
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:29 AM IST

आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद के बयान पर घमासान

रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी किस चेहरे को रखकर चुनाव लड़ेगी ये साफ नहीं है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस बारे में सवाल उठा चुके हैं. विरोधी भी जानना चाहते हैं कि, क्या इस बार बीजेपी रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी या नहीं. पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कई मौकों पर इस सवाल से कन्नी काटी है. लेकिन अब आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें राजेंद्र पूर्व सीएम रमन सिंह के शासन काल से लेकर उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.

क्या है आरोप : इस वीडियो में आरएसएस के पूर्व प्रान्त प्रचारक वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि " एक पूर्व मुख्यमंत्री से मेरी भेंट हो रही थी. मैंने कहा 15 साल शासन किए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस की सेना थी. पर्याप्त राशि मिलने के बाद भी तुम लोग लूटकर खा गए और नक्सलवाद समाप्त नहीं कर सके. अभी सर हिला रहे हो कि, मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अब मुख्यमंत्री नहीं बनोगे. चिंता मत करो.हमें छत्तीसगढ़ को हिंदू प्रदेश के रूप में स्थापित करना है.यहां के लोगों को अपमानित करने वाले लोगों को हमें, समुद्र का रास्ता दिखाना है.समुद्र का रास्ता मतलब जो समुद्र में डूबते हैं बचते नहीं हैं. समुद्र खींचता है और किनारे ले जाकर वापस खींच लेता है और मार देता है. पटक पटक कर मार देता है. हम अपने प्रदेश को अच्छा बनाएंगे. हम जागरण करेंगे''



क्या है वीडियो पर रमन सिंह का जवाब : वायरल वीडियो को लेकर डॉ रमन सिंह ने अपनी बात रखी है. रमन सिंह ने कहा कि " सेना का फंड यहां नहीं होता शायद उनको यह भी जानकारी नहीं है. कोई फंड स्टेट को नहीं आता. सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स डायरेक्ट तैनात होती है.सरकार के पास फंड नहीं होता है. स्टेट गर्वमेंट को बल्कि उनके लिए एडवांस चौकी और कैम्प बनाना पड़ता है. मदद करनी पड़ती है. राज्य के पास सेंट्रल फंड का कोई हिस्सा नहीं आता"


कांग्रेस ने ली चुटकी : इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के बढ़ावे के लिए पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. आरएसएस से जुड़े नेता का वीडियो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि, बीजेपी ने नक्सलियों के नियंत्रण के लिए कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. रमन सरकार ने इस मसले पर भ्रष्टाचार किया है.''


कौन है राजेंद्र प्रसाद : राजेंद्र प्रसाद आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक रह चुके हैं. इसके साथ ही राजेंद्र प्रसाद धर्म जागरण संस्था के अखिल भारतीय सह प्रमुख हैं. छत्तीसगढ़ में हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे हैं. बड़ी मुखरता से हिंदुत्व और हिंदू के मुद्दों को रखते हैं.

ये भी पढ़ें- जवानों की शहादत पर राजनीति करना गलत, रमन सिंह का बयान

कब का है वीडियो : ये वीडियो 23 अप्रैल का बताया जा रहा है. वीआईपी रोड राम मंदिर धर्म जागरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान आरएसएस के सीनियर लीडर राजेंद्र प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल पर सवाल खड़े कर दिए.इस बैठक में छत्तीसगढ़ में धर्म जागरण के लिए राम भक्त सेना का गठन किया गया. छत्तीसगढ़ में हिंदुओं के जागरण घर संगठित करने का काम करेगी.

आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद के बयान पर घमासान

रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी किस चेहरे को रखकर चुनाव लड़ेगी ये साफ नहीं है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस बारे में सवाल उठा चुके हैं. विरोधी भी जानना चाहते हैं कि, क्या इस बार बीजेपी रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी या नहीं. पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कई मौकों पर इस सवाल से कन्नी काटी है. लेकिन अब आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें राजेंद्र पूर्व सीएम रमन सिंह के शासन काल से लेकर उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठाते दिख रहे हैं.

क्या है आरोप : इस वीडियो में आरएसएस के पूर्व प्रान्त प्रचारक वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि " एक पूर्व मुख्यमंत्री से मेरी भेंट हो रही थी. मैंने कहा 15 साल शासन किए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस की सेना थी. पर्याप्त राशि मिलने के बाद भी तुम लोग लूटकर खा गए और नक्सलवाद समाप्त नहीं कर सके. अभी सर हिला रहे हो कि, मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अब मुख्यमंत्री नहीं बनोगे. चिंता मत करो.हमें छत्तीसगढ़ को हिंदू प्रदेश के रूप में स्थापित करना है.यहां के लोगों को अपमानित करने वाले लोगों को हमें, समुद्र का रास्ता दिखाना है.समुद्र का रास्ता मतलब जो समुद्र में डूबते हैं बचते नहीं हैं. समुद्र खींचता है और किनारे ले जाकर वापस खींच लेता है और मार देता है. पटक पटक कर मार देता है. हम अपने प्रदेश को अच्छा बनाएंगे. हम जागरण करेंगे''



क्या है वीडियो पर रमन सिंह का जवाब : वायरल वीडियो को लेकर डॉ रमन सिंह ने अपनी बात रखी है. रमन सिंह ने कहा कि " सेना का फंड यहां नहीं होता शायद उनको यह भी जानकारी नहीं है. कोई फंड स्टेट को नहीं आता. सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स डायरेक्ट तैनात होती है.सरकार के पास फंड नहीं होता है. स्टेट गर्वमेंट को बल्कि उनके लिए एडवांस चौकी और कैम्प बनाना पड़ता है. मदद करनी पड़ती है. राज्य के पास सेंट्रल फंड का कोई हिस्सा नहीं आता"


कांग्रेस ने ली चुटकी : इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के बढ़ावे के लिए पिछले 15 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. आरएसएस से जुड़े नेता का वीडियो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि, बीजेपी ने नक्सलियों के नियंत्रण के लिए कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. रमन सरकार ने इस मसले पर भ्रष्टाचार किया है.''


कौन है राजेंद्र प्रसाद : राजेंद्र प्रसाद आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक रह चुके हैं. इसके साथ ही राजेंद्र प्रसाद धर्म जागरण संस्था के अखिल भारतीय सह प्रमुख हैं. छत्तीसगढ़ में हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे हैं. बड़ी मुखरता से हिंदुत्व और हिंदू के मुद्दों को रखते हैं.

ये भी पढ़ें- जवानों की शहादत पर राजनीति करना गलत, रमन सिंह का बयान

कब का है वीडियो : ये वीडियो 23 अप्रैल का बताया जा रहा है. वीआईपी रोड राम मंदिर धर्म जागरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान आरएसएस के सीनियर लीडर राजेंद्र प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल पर सवाल खड़े कर दिए.इस बैठक में छत्तीसगढ़ में धर्म जागरण के लिए राम भक्त सेना का गठन किया गया. छत्तीसगढ़ में हिंदुओं के जागरण घर संगठित करने का काम करेगी.

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.