ETV Bharat / state

रायपुर में 2019 की तुलना में साल 2020 में क्राइम में आई कमी - क्राइम में आई कमी

रायपुर में 2019 की तुलना में साल 2020 में क्राइम में कमी आई है. एसएसपी अजय यादव ने अपराधों की विस्तार से जानकारी दी है. हत्या, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, आगजनी और यौन उत्पीड़न प्रकरण में कमी दर्ज की गई है. पढ़िए विस्तार से...

reduction-in-crime-in-raipur-in-2020-as-compared-to-2019
रायपुर एसएसपी अजय यादव
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:27 PM IST

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने रायपुर में अपराधों को लेकर प्रेस वार्ता की. साल 2019 और 2020 में अपराध के आंकड़े जारी किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2019 और 2020 में कई घटित अपराधों सुलझाया है. चर्चित अपराधों में प्रवीण सोमानी अपहरण कांड, पंकज बोथरा हत्याकांड, फर्जी लोन गिरोह का पर्दाफाश जैसे कई चर्चित वारदातों का पर्दाफाश किया है.

रायपुर में 2019 की तुलना में साल 2020 में क्राइम में आई कमी

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी बन रही महिलाओं की 'न्यायधानी', संवेदना कक्ष में सुनी जा रही परेशानी

रायपुर पुलिस की मुस्तैदी के कारण वर्ष 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. हत्या, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, आगजनी और यौन उत्पीड़न प्रकरण में कमी दर्ज की गई है. साल 2020 में हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़ जैसे प्रकरण भी कम हुए हैं. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

पढ़ें: सावधान: आधार, वोटर ID, मोबाइल और ई-मेल से भी खाली हो सकते हैं बैंक अकाउंट

रायपुर पुलिस ने हत्या के लगभग सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डकैती जैसे मामले का खुलासा किया. 74 प्रतिशत राशि और सामान भी बरामद किए गए. साल 2020 में लूट के 55 अपराधों में से 49 अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 75 प्रतिशत की रिकवरी भी पुलिस ने की है. वर्ष 2019 में रिकवरी का प्रतिशत 64 था. 86 प्रकरण में से 72 प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.

रायपुर में 219 से 2020 तक के अपराधों का आंकड़ा

  • साल 2020 में चोरी के सभी बड़े प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं.
  • वर्ष 2019 में चोरी के सामान 42 प्रतिशत बरामद किया गया.
  • साल 2020 में चोरी का सामान 55 प्रतिशत पुलिस ने बरामद किया है.
  • साल 2020 में बलात्कार के 17 प्रकरणों में आरोपियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार करके लाया गया. 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक के प्रकरण शामिल हैं.
  • धारदार हथियार से किये जाने वाले अपराध वर्ष 2019 में 310 थे. साल 2020 में इसकी संख्या घटकर 241 हो गई है.
  • वर्ष 2019 में हत्या के 76 मामले थे. साल 2020 में घटकर 75 हुए हैं. इसमें 1.25 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में गैर इरादतन हत्या के 4 प्रकरण आए थे, जबकि 2020 में यह प्रकरण घटकर 2 हो गए हैं. इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में बलात्कार के 283 मामले के और वर्ष 2020 में यह मामला घटकर 246 हो गए. इसमें 14 प्रतिशत की कमी आई है.
  • साल 2019 में लूट के 86 मामला आया था. वर्ष 2020 में घटकर या 55 हो गया है. इसमें 36 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में नकबजनी के 583 मामले दर्ज हुए थे. वर्ष 2020 में घटकर 483 हो गए. इसमें 17 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में चोरी के 1548 मामले हुए थे, जोकि 2020 में घटकर 1137 हो गए. इस तरह से इसमें 27 प्रतिशत की कमी आई है.
  • धोखाधड़ी के 2019 में 365 मामले आए थे. 2020 में घटकर 258 हो गए. इसमें 29 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में आगजनी के 49 प्रकरण थे. 2020 में घटकर 29 हो गए. इसमें 41 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में छेड़छाड़ के 218 मामले आए थे. 2020 में घटकर 183 हो गए. इसमें 16 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में यौन उत्पीड़न के 56 मामले थे. 2020 में घटकर 39 हो गए हैं. इसमें 30 प्रतिशत की कमी आई है.

साल 2019 में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 में 5467 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. वर्ष 2020 में 10203 लीटर अवैध शराब पुलिस ने जब्त किया. 2020 में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया. काफी सफलताएं रायपुर पुलिस को मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थ और अपराधियों को पकड़ा है.

रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान

  • साल 2020 में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्य के तहत रायपुर पुलिस ने साइबर ठगी से बचने साइबर संगवारी अभियान शुरुआत की.
  • यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक सियान और ट्रैफिक मितान जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया.
  • बुजुर्गों की सहायता हेतु समर्पण अभियान भी शुरू किया गया. पुलिस स्टाफ की समस्या निदान के लिए स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
  • संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु खाकी जैसे कार्यक्रम भी शुरू किए गए.
  • यातायात नियम तोड़ने वालों को ई चालान के माध्यम से वर्ष 2020 में एक करोड़ से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई.
  • महिला थाने में पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए पुलिस को 1165 शिकायत मिली.
  • महिला थाने में 641 शिकायत में काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष आपस में राजीनामा होकर साथ रहने लगे.
  • लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ बढ़ रही घरेलू हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चुप्पी तोड़ अभियान भी चलाया.

रायपुर: एसएसपी अजय यादव ने रायपुर में अपराधों को लेकर प्रेस वार्ता की. साल 2019 और 2020 में अपराध के आंकड़े जारी किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2019 और 2020 में कई घटित अपराधों सुलझाया है. चर्चित अपराधों में प्रवीण सोमानी अपहरण कांड, पंकज बोथरा हत्याकांड, फर्जी लोन गिरोह का पर्दाफाश जैसे कई चर्चित वारदातों का पर्दाफाश किया है.

रायपुर में 2019 की तुलना में साल 2020 में क्राइम में आई कमी

पढ़ें: SPECIAL: राजधानी बन रही महिलाओं की 'न्यायधानी', संवेदना कक्ष में सुनी जा रही परेशानी

रायपुर पुलिस की मुस्तैदी के कारण वर्ष 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. हत्या, लूट, चोरी, धोखाधड़ी, आगजनी और यौन उत्पीड़न प्रकरण में कमी दर्ज की गई है. साल 2020 में हत्या, बलात्कार, छेड़छाड़ जैसे प्रकरण भी कम हुए हैं. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

पढ़ें: सावधान: आधार, वोटर ID, मोबाइल और ई-मेल से भी खाली हो सकते हैं बैंक अकाउंट

रायपुर पुलिस ने हत्या के लगभग सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डकैती जैसे मामले का खुलासा किया. 74 प्रतिशत राशि और सामान भी बरामद किए गए. साल 2020 में लूट के 55 अपराधों में से 49 अपराध में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 75 प्रतिशत की रिकवरी भी पुलिस ने की है. वर्ष 2019 में रिकवरी का प्रतिशत 64 था. 86 प्रकरण में से 72 प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.

रायपुर में 219 से 2020 तक के अपराधों का आंकड़ा

  • साल 2020 में चोरी के सभी बड़े प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं.
  • वर्ष 2019 में चोरी के सामान 42 प्रतिशत बरामद किया गया.
  • साल 2020 में चोरी का सामान 55 प्रतिशत पुलिस ने बरामद किया है.
  • साल 2020 में बलात्कार के 17 प्रकरणों में आरोपियों को देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार करके लाया गया. 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक के प्रकरण शामिल हैं.
  • धारदार हथियार से किये जाने वाले अपराध वर्ष 2019 में 310 थे. साल 2020 में इसकी संख्या घटकर 241 हो गई है.
  • वर्ष 2019 में हत्या के 76 मामले थे. साल 2020 में घटकर 75 हुए हैं. इसमें 1.25 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में गैर इरादतन हत्या के 4 प्रकरण आए थे, जबकि 2020 में यह प्रकरण घटकर 2 हो गए हैं. इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में बलात्कार के 283 मामले के और वर्ष 2020 में यह मामला घटकर 246 हो गए. इसमें 14 प्रतिशत की कमी आई है.
  • साल 2019 में लूट के 86 मामला आया था. वर्ष 2020 में घटकर या 55 हो गया है. इसमें 36 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में नकबजनी के 583 मामले दर्ज हुए थे. वर्ष 2020 में घटकर 483 हो गए. इसमें 17 प्रतिशत की कमी आई है.
  • वर्ष 2019 में चोरी के 1548 मामले हुए थे, जोकि 2020 में घटकर 1137 हो गए. इस तरह से इसमें 27 प्रतिशत की कमी आई है.
  • धोखाधड़ी के 2019 में 365 मामले आए थे. 2020 में घटकर 258 हो गए. इसमें 29 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में आगजनी के 49 प्रकरण थे. 2020 में घटकर 29 हो गए. इसमें 41 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में छेड़छाड़ के 218 मामले आए थे. 2020 में घटकर 183 हो गए. इसमें 16 प्रतिशत की कमी आई है.
  • 2019 में यौन उत्पीड़न के 56 मामले थे. 2020 में घटकर 39 हो गए हैं. इसमें 30 प्रतिशत की कमी आई है.

साल 2019 में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है. वर्ष 2019 में 5467 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. वर्ष 2020 में 10203 लीटर अवैध शराब पुलिस ने जब्त किया. 2020 में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया. काफी सफलताएं रायपुर पुलिस को मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थ और अपराधियों को पकड़ा है.

रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान

  • साल 2020 में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्य के तहत रायपुर पुलिस ने साइबर ठगी से बचने साइबर संगवारी अभियान शुरुआत की.
  • यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक सियान और ट्रैफिक मितान जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया.
  • बुजुर्गों की सहायता हेतु समर्पण अभियान भी शुरू किया गया. पुलिस स्टाफ की समस्या निदान के लिए स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
  • संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु खाकी जैसे कार्यक्रम भी शुरू किए गए.
  • यातायात नियम तोड़ने वालों को ई चालान के माध्यम से वर्ष 2020 में एक करोड़ से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई.
  • महिला थाने में पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए पुलिस को 1165 शिकायत मिली.
  • महिला थाने में 641 शिकायत में काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष आपस में राजीनामा होकर साथ रहने लगे.
  • लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के साथ बढ़ रही घरेलू हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चुप्पी तोड़ अभियान भी चलाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.