रायपुर : पूर्व सीएम रमन सिंह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उठे मुद्दों समेत कई विषयों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है.
सिंह ने झीरम घाटी कांड और उससे जुड़े जांच पर कहा है कि NIA सेंट्रल एजेंसी जो इसकी जांच कर रही है. यह उस समय की मांग थी और आज की भी मांग है. NIA जांच को रोकना उचित नहीं है. वहीं उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार के नीतिगत फैसलों पर किए सहयोग की बात कही है. केंद्र सरकार ने धान खरीदी के लिए 24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की सहमति दे दी है.
धान खरीदी को लेकर नाराजगी
रमन सिंह ने कहा है कि 'केंद्र सरकार ने चावल खरीदने की सहमति दी इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.' वहीं राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि 'केंद्र के चावल खरीदने की अनुमति देने के बाद भी धान खरीदी करने में गड़बड़ी हो रही है. किसानों का धान नहीं खरीदने और उनको बार-बार वापस लौटाने को लेकर डॉ रमन सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. और छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी ड्यूटी अच्छे से करने की बात कही है'.
पढे़:अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया रीचार्ज : रमन सिंह
पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिलेगी जीत-रमन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रमन सिंह ने कहा कि 'जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी सभी क्षेत्रों में अच्छी भूमिका में रहेगी. जिस प्रकार से सरकार के लिए लोगों का आक्रोश है वह रिजल्ट में दिखेगा.