ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव हैं सीएम बनने योग्य: रमन सिंह - Singhdev contender for CM

कांग्रेस भले ही इस बात से इनकार करती हो कि, छत्तीसगढ़ में कभी भी ढाई साल का फॉर्मूला सीएम को लेकर नहीं था.लेकिन टीएस सिंहदेव हर बार अपने बयानों से पुरानी कसक को सभी के सामने ले आते हैं. एक बार फिर टीएस सिंहदेव ने सीएम पद को लेकर बयान दिया.वहीं दूसरी तरफ रमन सिंह ने भी माना कि सिंहदेव में सीएम की क्वॉलिटी है.

Raman Singh statement
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:40 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के सीएम बनने की इच्छा वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि '' टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं. सबकी इच्छा होती है. टीएस सिंहदेव की इच्छा ढाई-ढाई साल फॉर्मूले के लिए थी. जो उनसे वादा किया गया था. उस वादे से ही उनकी इच्छा जीवित हुई. अब उनको फिर से इस बात की चेतना जागी है कि, इस बार नहीं बना तो अगले चुनाव में मुख्यमंत्री बन जाए. डॉ रमन सिंह ने आगे ये भी कहा कि. टीएस सिंहदेव सीएम के योग्य तो हैं.''


क्या था टीएस सिंहदेव का बयान : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ''कुछ दिन पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ''मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मुझ में सीमित ही सही पर क्षमताएं हैं. मुझे लगता है मैं लोगों के संपर्क में हूं. मुझे लगता है मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम कर सकता हूं. ऐसे में अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा.'' स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के इसी बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है.''


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के समर्थन में चल रहा है कैंपेन

सिंहदेव सीएम पद के थे दावेदार : छत्तीसगढ़ में जब 2018 का विधानसभा चुनाव हुआ था. उस दौरान टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे. राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम चुनने का फैसला राहुल गांधी ने लिया था. उस दौरान ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर सहमति बनी थी. इस बात का दावा खुद टीएस सिंहदेव कई बार कर चुके हैं. लेकिन बाद में टीएस सिंहदेव को सीएम नहीं बनाया गया. ऐसे में कई मौके पर टीएस सिंहदेव की नाराजगी सामने आ चुकी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव के सीएम बनने की इच्छा वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि '' टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं. सबकी इच्छा होती है. टीएस सिंहदेव की इच्छा ढाई-ढाई साल फॉर्मूले के लिए थी. जो उनसे वादा किया गया था. उस वादे से ही उनकी इच्छा जीवित हुई. अब उनको फिर से इस बात की चेतना जागी है कि, इस बार नहीं बना तो अगले चुनाव में मुख्यमंत्री बन जाए. डॉ रमन सिंह ने आगे ये भी कहा कि. टीएस सिंहदेव सीएम के योग्य तो हैं.''


क्या था टीएस सिंहदेव का बयान : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ''कुछ दिन पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ''मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मुझ में सीमित ही सही पर क्षमताएं हैं. मुझे लगता है मैं लोगों के संपर्क में हूं. मुझे लगता है मैं भी छत्तीसगढ़ के लिए काम कर सकता हूं. ऐसे में अगर मुझे मौका मिलता, तो मैं क्यों नहीं मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा.'' स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के इसी बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है.''


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के समर्थन में चल रहा है कैंपेन

सिंहदेव सीएम पद के थे दावेदार : छत्तीसगढ़ में जब 2018 का विधानसभा चुनाव हुआ था. उस दौरान टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे. राज्य में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम चुनने का फैसला राहुल गांधी ने लिया था. उस दौरान ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर सहमति बनी थी. इस बात का दावा खुद टीएस सिंहदेव कई बार कर चुके हैं. लेकिन बाद में टीएस सिंहदेव को सीएम नहीं बनाया गया. ऐसे में कई मौके पर टीएस सिंहदेव की नाराजगी सामने आ चुकी है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.