रायपुर: शनिवार सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नाटकीय घटनाक्रम के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को भी उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
-
पिछले पाँच सालों से लगातार महाराष्ट्र में विकास की गंगा बहाने वाले @Dev_Fadnavis जी को पुनः मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर @AjitPawarSpeaks जी को बधाई और शुभकामनाएँ।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले पाँच सालों से लगातार महाराष्ट्र में विकास की गंगा बहाने वाले @Dev_Fadnavis जी को पुनः मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर @AjitPawarSpeaks जी को बधाई और शुभकामनाएँ।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) November 23, 2019पिछले पाँच सालों से लगातार महाराष्ट्र में विकास की गंगा बहाने वाले @Dev_Fadnavis जी को पुनः मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर @AjitPawarSpeaks जी को बधाई और शुभकामनाएँ।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) November 23, 2019
देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश भर से नेताओं के बधाई देने का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की शुभकामनाएं दी.
-
श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं श्री @AjitPawarSpeaks जी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के विकास हेतु यह सरकार पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रगति के नये आयाम स्थापित करेगी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं श्री @AjitPawarSpeaks जी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के विकास हेतु यह सरकार पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रगति के नये आयाम स्थापित करेगी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 23, 2019श्री @Dev_Fadnavis जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं श्री @AjitPawarSpeaks जी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के विकास हेतु यह सरकार पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रगति के नये आयाम स्थापित करेगी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 23, 2019
प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा है, 'देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के विकास हेतु यह सरकार पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी.'
-
मेरे मित्र @Dev_Fadnavis को पुनः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। @BJP4India की राष्ट्रवादी राजनीति को आगे बढ़ा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah जी और राकांपा द्वारा महाराष्ट्र के हित मे लिया गया गठबंधन सरकार बनाने का यह निर्णय स्वागतेय है।#DevendraFadnavis pic.twitter.com/EXdfkmWLKG
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे मित्र @Dev_Fadnavis को पुनः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। @BJP4India की राष्ट्रवादी राजनीति को आगे बढ़ा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah जी और राकांपा द्वारा महाराष्ट्र के हित मे लिया गया गठबंधन सरकार बनाने का यह निर्णय स्वागतेय है।#DevendraFadnavis pic.twitter.com/EXdfkmWLKG
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 23, 2019मेरे मित्र @Dev_Fadnavis को पुनः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई। @BJP4India की राष्ट्रवादी राजनीति को आगे बढ़ा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष @AmitShah जी और राकांपा द्वारा महाराष्ट्र के हित मे लिया गया गठबंधन सरकार बनाने का यह निर्णय स्वागतेय है।#DevendraFadnavis pic.twitter.com/EXdfkmWLKG
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) November 23, 2019
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे मित्र देवेंद्र फडणवीस को पुनः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई'.