रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना के 19 वर्ष पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश की आर्थिक हालत की तारीफ कर रहे हैं. राज्योत्सव के पहले दिन सीएम ने फिर कहा कि, आज पूरे देश में यह चर्चा का विषय है कि छत्तीसगढ़ देशव्यापी आर्थिक मंदी से अछूता है. छत्तीसगढ़ के आर्थिक मॉडल की चर्चा पूरे देश में है. इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल पर जमकर हमला बोला है. रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा सरकार के काम पर ही ग्रोथ हुई है. कांग्रेस के 10 महीने के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है. आज जिस ग्रोथ की बात भूपेश बघेल कर रहे हैं, ये 15 साल की कार्ययोजना का नतीजा है'.
बस्तर को बनाया एजुकेशन हब
रमन ने कहा कि, 'जिन कार्ययोजना का क्रियान्वयन हमने किया है, वो 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम कार्यकाल था. आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ को स्टील हब, पावर हब, बस्तर में एजुकेशन हब के रूप में पहचान मिली है'.
सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा
रमन ने कहा कि, 'IIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी ने छत्तीसगढ़ को देश में पहचान दिलाई. ये सरकार तो केवल नरूवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी बनाने में लगी है. 10 महीने में प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग विकसित हुआ है'. वहीं धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से अब केंद्र सरकार पर दोष डालने पर रमन सिंह ने कहा कि 'ये लोग किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं. किसानों का धान हमने भी इसी व्यवस्था में 15 साल तक खरीदा है'.