ETV Bharat / state

बघेल के दावों पर रमन का करारा तंज, कहा- 'छत्तीसगढ़ की अच्छी आर्थिक स्थिति बीजेपी की देन' - छत्तीसगढ़ को स्टील हब

रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ में विकास कार्यो को लेकर श्रेय लेने पर जमकर हमला बोला है. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धोखा दे रही है.

सीएम बघेल पर रमन का हमला
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 7:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना के 19 वर्ष पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश की आर्थिक हालत की तारीफ कर रहे हैं. राज्योत्सव के पहले दिन सीएम ने फिर कहा कि, आज पूरे देश में यह चर्चा का विषय है कि छत्तीसगढ़ देशव्यापी आर्थिक मंदी से अछूता है. छत्तीसगढ़ के आर्थिक मॉडल की चर्चा पूरे देश में है. इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.

बघेल के दावों पर रमन का करारा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल पर जमकर हमला बोला है. रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा सरकार के काम पर ही ग्रोथ हुई है. कांग्रेस के 10 महीने के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है. आज जिस ग्रोथ की बात भूपेश बघेल कर रहे हैं, ये 15 साल की कार्ययोजना का नतीजा है'.

बस्तर को बनाया एजुकेशन हब
रमन ने कहा कि, 'जिन कार्ययोजना का क्रियान्वयन हमने किया है, वो 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम कार्यकाल था. आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ को स्टील हब, पावर हब, बस्तर में एजुकेशन हब के रूप में पहचान मिली है'.

सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा
रमन ने कहा कि, 'IIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी ने छत्तीसगढ़ को देश में पहचान दिलाई. ये सरकार तो केवल नरूवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी बनाने में लगी है. 10 महीने में प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग विकसित हुआ है'. वहीं धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से अब केंद्र सरकार पर दोष डालने पर रमन सिंह ने कहा कि 'ये लोग किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं. किसानों का धान हमने भी इसी व्यवस्था में 15 साल तक खरीदा है'.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना के 19 वर्ष पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रदेश की आर्थिक हालत की तारीफ कर रहे हैं. राज्योत्सव के पहले दिन सीएम ने फिर कहा कि, आज पूरे देश में यह चर्चा का विषय है कि छत्तीसगढ़ देशव्यापी आर्थिक मंदी से अछूता है. छत्तीसगढ़ के आर्थिक मॉडल की चर्चा पूरे देश में है. इस पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.

बघेल के दावों पर रमन का करारा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल पर जमकर हमला बोला है. रमन सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा सरकार के काम पर ही ग्रोथ हुई है. कांग्रेस के 10 महीने के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है. आज जिस ग्रोथ की बात भूपेश बघेल कर रहे हैं, ये 15 साल की कार्ययोजना का नतीजा है'.

बस्तर को बनाया एजुकेशन हब
रमन ने कहा कि, 'जिन कार्ययोजना का क्रियान्वयन हमने किया है, वो 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम कार्यकाल था. आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ को स्टील हब, पावर हब, बस्तर में एजुकेशन हब के रूप में पहचान मिली है'.

सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा
रमन ने कहा कि, 'IIT, IIM, लॉ यूनिवर्सिटी ने छत्तीसगढ़ को देश में पहचान दिलाई. ये सरकार तो केवल नरूवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी बनाने में लगी है. 10 महीने में प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग विकसित हुआ है'. वहीं धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से अब केंद्र सरकार पर दोष डालने पर रमन सिंह ने कहा कि 'ये लोग किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं. किसानों का धान हमने भी इसी व्यवस्था में 15 साल तक खरीदा है'.

Intro:cg_rpr_01_dr_raman_one_2_one_on_cg_growth_7203517

फीड लाइव यू से भेजी है

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्य स्थापना के 19 बरस पूरे हो गए है। राज्य स्थापना के पर्व के साथ ही अब राज्य की आर्थिक ग्रोथ को लेकर सीएम भूपेश बघेल के श्रेय लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि यहाँ 15 साल की भाजपा सरकार के काम पर ही ग्रोथ हुआ है। 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में कोई काम नही हुआ है।

Body:आज जिस ग्रोथ की बात भूपेश बघेल कर रहे है ये 15 साल की कार्ययोजना का नतीजा है। जिन कार्ययोजना का क्रियान्वयन हमने किया है वो 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम कार्यकाल था। आज पूरे देश मे छत्तीसगढ़ को स्टील हब, पावर हब, बस्तर में एजुकेशन हब के रूप में काम किया है। Iiit, iim, law university ने छत्तीसगढ़ को देश मे पहचान दिलाई। ये सरकार ने तो केवल नरूवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी बनाने में लगी है। 10 महीने में प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग विकसित हुआ है। धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार की ओर से अब केंद्र सरकार पर दोष डालने पर डॉ रमन सिंह ने कहा है कि ये लोग किसानों के साथ धोखा कर रहे है। किसानों का धान हमने भी इसी व्यवस्था में 15 साल तक खरीदा है।

बाईट डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर
Conclusion:
Last Updated : Nov 2, 2019, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.