रायपुर: प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा का चयन संसद रत्न पुरस्कार के लिए हुआ है. 2 राज्यसभा और 8 लोकसभा सदस्यों को 17वीं लोकसभा के प्रथम वर्ष के दौरान, उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के तहत चयनित किया गया है. प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव के बाद साल 2010 से संसद रत्न पुरस्कार के साथ ही लोकसभा में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित कर रहा है.
संसद रत्न पुरस्कार 2020 के लिए चयनित सांसद
- छाया वर्मा (राज्यसभा)
- विशम्भर प्रसाद निषाद (राज्यसभा)
- सुप्रिया सुले (लोकसभा)
- सुभाष रामराव भामरे (लोकसभा)
- हीना गावित (लोकसभा)
- अमोल रामसिंग कोल्हे (लोकसभा)
- शशि थरूर (लोकसभा)
- निशिकांत दुबे (लोकसभा)
- अजय मिश्रा (लोकसभा)
- राममोहन नायडू (लोकसभा)
इन्हें मिलेगा संसद महारत्न पुरस्कार
राज्यसभा के वर्तमान सांसदों को सम्मानित करने की इस श्रेणी को इस साल शुरू किया गया है. प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के मुताबिक भर्तृहरि महताब, सुप्रिया सुले और श्रीरंग अप्पा बार्ने को 16वीं लोकसभा में निरंतर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित संसद महारत्न पुरस्कार प्राप्त होगा.
पढ़ें- राज्यसभा में छाया वर्मा ने की छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
यह पुरस्कार पांच साल में एक बार दिया जाता है. पुरस्कार पाने वालों का चयन संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली की ओर से किया गया. अन्य दो सांसद एनके प्रेमचंद्रन और श्रीरंग अप्पा बार्ने हैं. तीनों जूरी सदस्य पिछली लोकसभा में संसद रत्न पुरस्कारों के उत्कृष्ट सांसद और प्राप्तकर्ता रहे हैं. मेघवाल के मुताबिक नागरिक समाज से सांसदों की मान्यता और प्रदर्शन समीक्षा से लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है.
पढ़ें- किसी के नाम रिकॉर्ड, कोई झीरम हमले की गवाह, ये 3 महिलाएं राज्यसभा में छग की आवाज
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा का सफर-
- छाया वर्मा को कांग्रेस ने साल 2016 में उच्च सदन भेजा.
- उस वक्त में धमतरी जिले के प्रभारी थीं.
- उनका जन्म 18 मई 1962 में हुआ था. छाया वर्मा सदन में प्रदेश के मुद्दे उठाती रहती हैं.
- छत्तीसगढ़ी को लेकर भी वे उच्च सदन में मुखर रही हैं.