रायपुर :सीएम भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजिम रवाना हुए हैं. जहां पर वे तीन विधानसभाओं में लोगों से मुलाकात करेंगे. राजिम रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की जीत पक्की बताई है. सीएम भूपेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता कांग्रेस को जरुर आशीर्वाद देगी.Rajim tour of CM Bhupesh Baghel
ब्रह्मानंद नेताम पर सीएम भूपेश का बयान : ब्रह्मानंद के गिरफ्तार करने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''वह खुद अपनी गिरफ्तारी अगर चाह रहे हैं, तो उन्हें खुद ही पुलिस के पास चले जाना चाहिए.जब नोटिस मिल गया है तब सरेंडर करना चाहिए.'' CM Bhupesh Baghel Claims victory in Bhanupratappur
आरक्षण को लेकर छग में स्थिति अलग : राज्यपाल के आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने को लेकर बघेल ने कहा '' आप ही लोगों से पता चला है कि आज हस्ताक्षर होंगे. साथ ही आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग के प्रदर्शन और मांग को लेकर बघेल ने कहा की विशेष परिस्थिति जहां की हो वहां राज्य सरकार आरक्षण बढ़ा सकती है. यह कोर्ट ने कहा है. 50% की बात तो ठीक है, वो तो सामान्य स्थिति है, पर जहां असामान्य स्थिति है. यहां 44 परसेंट जनरल हैं. यहां की भौगोलिक सामाजिक स्थिति भी अलग है. इस कारण से आरक्षण को बढ़ाया गया है. इसमें ईडब्ल्यूएस को भी आरक्षण दिया गया है.''
ये भी पढ़ें- भानुप्रतापपुर में वोटिंग की स्थिति
रायपुर में होगा कांग्रेस का अधिवेशन : कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर बघेल ने कहा '' इस अधिवेशन में राजनीतिक आर्थिक सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. वहीं विदेश नीति पर भी चर्चा की जाएगी. इसे लेकर न ही प्रदेश को बल्कि पड़ोसी राज्य को बल्कि देश को भी फायदा होगा. साथ ही 2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर से निकलने को लेकर बघेल ने कहा 2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर अधिवेशन से निकलेगा.''