ETV Bharat / state

Raipur News : रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

हांगकांग में ‘द एसेट ग्रुप’ के “द एसेट ट्रिपल-ए अवार्ड्स“ समारोह में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रोजेक्ट को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये अवॉर्ड बेस्ट पेमेंट एंड कलेक्शन सॉल्यूशन श्रेणी में दिया गया है. जूरी ने रायपुर के पेमेंट कलेक्शन को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया.

Raipur latest News
रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:10 PM IST

रायपुर : हांगकांग में हुए भव्य समारोह में “द एसेट ग्रुप“ के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय. यू. ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा. द एसेट ग्रुप के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय यू ने रायपुर स्मार्ट सिटी को ये अवॉर्ड सौंपा. जिसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने प्रोजेक्ट से जुड़े नगर निगम, स्मार्ट सिटी और प्रोजेक्ट पार्टनर बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी. रायपुर वासियों से इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने की अपील भी की है.

हर साल होता है अवॉर्ड्स का आयोजन : द एसेट ट्रिपल ए अवॉर्ड्स का आयोजन द एसेट ग्रुप हर साल इंटरनेशनल लेवल पर करता है. जिसमें मध्य-पूर्व और एशिया महाद्वीप के सभी महत्वपूर्ण देश विश्व मंच पर अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ज्यूरी के सामने रखते हैं. जिसमें एक्सपर्ट इन प्रोजेक्ट्स को गुणात्मक और अधिकतम लोगों के लाभ के मापदंडों पर रखकर इसका मूल्यांकन करते हैं. फिर उनमें से विजेता का चयन किया जाता है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम के सहयोग से अब तक 1 लाख 55 हजार घरों में डीडीएन प्लेट लगाए हैं. 55 हजार घरों में प्लेट लगाने का काम जारी है.बचे हुए घरों में प्लेट शीघ्र ही लगाकर रायपुर शहर के प्रत्येक घर को ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम और नगर निगम सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.

  1. Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत की साए में जीते हैं ग्रामीण
  2. जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे
  3. Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !

कितने घरों में लगाई जा रही है डीडीएन प्लेट : इस योजना के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम रायपुर, प्रोजेक्ट पार्टनर इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर पूरे शहर के 3.11 लाख घरों में डीडीएन प्लेट लगा रहा है. जिसके माध्यम से मकान मालिक अपने इस प्लेट में लगे क्यू-आर कोड को स्कैन कर संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों के भुगतान कर सकते हैं. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं घर बैठे बड़ी आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

रायपुर : हांगकांग में हुए भव्य समारोह में “द एसेट ग्रुप“ के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय. यू. ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा. द एसेट ग्रुप के एडिटर एंड चीफ डेनियल वाय यू ने रायपुर स्मार्ट सिटी को ये अवॉर्ड सौंपा. जिसके बाद रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने प्रोजेक्ट से जुड़े नगर निगम, स्मार्ट सिटी और प्रोजेक्ट पार्टनर बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी. रायपुर वासियों से इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने की अपील भी की है.

हर साल होता है अवॉर्ड्स का आयोजन : द एसेट ट्रिपल ए अवॉर्ड्स का आयोजन द एसेट ग्रुप हर साल इंटरनेशनल लेवल पर करता है. जिसमें मध्य-पूर्व और एशिया महाद्वीप के सभी महत्वपूर्ण देश विश्व मंच पर अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ज्यूरी के सामने रखते हैं. जिसमें एक्सपर्ट इन प्रोजेक्ट्स को गुणात्मक और अधिकतम लोगों के लाभ के मापदंडों पर रखकर इसका मूल्यांकन करते हैं. फिर उनमें से विजेता का चयन किया जाता है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम के सहयोग से अब तक 1 लाख 55 हजार घरों में डीडीएन प्लेट लगाए हैं. 55 हजार घरों में प्लेट लगाने का काम जारी है.बचे हुए घरों में प्लेट शीघ्र ही लगाकर रायपुर शहर के प्रत्येक घर को ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम और नगर निगम सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.

  1. Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत की साए में जीते हैं ग्रामीण
  2. जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे
  3. Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !

कितने घरों में लगाई जा रही है डीडीएन प्लेट : इस योजना के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम रायपुर, प्रोजेक्ट पार्टनर इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर पूरे शहर के 3.11 लाख घरों में डीडीएन प्लेट लगा रहा है. जिसके माध्यम से मकान मालिक अपने इस प्लेट में लगे क्यू-आर कोड को स्कैन कर संपत्ति कर, जल कर सहित अन्य करों के भुगतान कर सकते हैं. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं घर बैठे बड़ी आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.