रायपुर: हरख मालू के नेतृत्व में रायपुर सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से लॉकडाउन के दौरान सप्ताह के 6 दिन व्यवसाय खोलने का फैसला लिए जाने को लेकर उनका आभार जताया है.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस फैसले से व्यापार जगत में खुशी की लहर है और व्यवसाय के संचालन के लिए उन्हें आसानी हो गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल घड़ी में व्यापार जगत के लिए यह कदम संजीवनी की तरह है.
पढ़ें:जागो सरकार ! छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर भगवान भरोसे, अबतक 10 से ज्यादा मौतें
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सभी व्यवसायी मास्क का उपयोग करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए व्यापार का संचालन करें. इस अवसर पर कैलाश सोनी, अनिल कुचेरिया सहित रायपुर सराफा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:छत्तीसगढ़: 172 जूनियर डॉक्टर्स का इस्तीफा, वेतन न देने और कोविड वार्ड में असुविधा का आरोप
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. छत्तीसगढ़ में 60 दिनों से बंद पड़े लगभग सभी दुकानों को सप्ताह में 6 दिन खोले जाने का निर्देश भूपेश बघेल की ओर से दिया गया है. इसे लेकर व्यवसायियों में खुशी की लहर है.