ETV Bharat / state

राजधानी में सरेराह युवक का मर्डर, वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

रायपुर में 2 दिन पहले नाबालिग के मर्डर की वारदात सामने आई थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मर्डर का वीडियो वायरल हो गया. पुलिस दो वीडियो के आधार पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

raipur-police-arrested-two-accused-in-minor-murder-case
रायपुर में मर्डर का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:32 PM IST

रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक नाबालिग की हत्या हुई. इस मर्डर कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक नाबालिग को बेरहमी से चाकू मार रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति सामने बैठकर मोबाइल से वीडियो बना रहा है. बता दें कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

रायपुर में मर्डर का वीडियो वायरल
पूरा मामला रविवार देर रात का है, जहां राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके के बोरियाखुर्द में आरोपियों ने चाकू मारकर नाबालिग युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले मे 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

पढ़ें : SPECIAL: 'तीसरी नजर' से राजधानी की निगहबानी, हाईटेक तरीकों से रखी जा रही पल-पल की खबर

छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधिक मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. वहीं क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. राजधानी रायपुर में एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर आपराधिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इन पर लगाम लगाने के लिए पिछले एक हफ्ते से पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है.

पुलिस हाईटेक या अपराधी ?

रायपुर में बढ़ते अपराधों को देखते ही पुलिस प्रशासन हाईटेक हो गई है, इसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. इस पैनिक बटन को दबाकर पुलिस को तत्काल वहां होने वाली घटना की जानकारी कैमरे की मदद से मिल जाती है. पुलिस कंट्रोल रूम से घटना वाली जगह को लाइव भी देखा जा सकता है, इससे पुलिस को घटना की गंभीरता का तत्काल पता चल जाता है.

राजधानी की हाईटेक पुलिस की व्यवस्था

  • 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन लगाए गए हैं.
  • 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
  • ITMS के तहत 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
  • रायपुर और नवा रायपुर के 67 चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा कैमरे इन्स्टॉल किए जा रहे हैं.
  • रायपुर के 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लग चुके हैं.

इन जगहों पर लगे हैं कैमरे

गोल चौक, डीडी नगर, महादेव घाट पुल के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके अलावा सरोना चौक, कबीर नगर, गुरुद्वारा रोड, अमलीडीह, भनपुरी चौक, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, भी सीसीटीवी से लैस है. स्टेशन रोड, तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव चौक, भगत सिंह चौक, देवी नगर चौक, घड़ी चौक और विधानसभा रोड भी कैमरे की निगरानी में है.

रायपुर : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले एक नाबालिग की हत्या हुई. इस मर्डर कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक नाबालिग को बेरहमी से चाकू मार रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति सामने बैठकर मोबाइल से वीडियो बना रहा है. बता दें कि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

रायपुर में मर्डर का वीडियो वायरल
पूरा मामला रविवार देर रात का है, जहां राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके के बोरियाखुर्द में आरोपियों ने चाकू मारकर नाबालिग युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले मे 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

पढ़ें : SPECIAL: 'तीसरी नजर' से राजधानी की निगहबानी, हाईटेक तरीकों से रखी जा रही पल-पल की खबर

छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधिक मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. वहीं क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. राजधानी रायपुर में एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर आपराधिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इन पर लगाम लगाने के लिए पिछले एक हफ्ते से पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है.

पुलिस हाईटेक या अपराधी ?

रायपुर में बढ़ते अपराधों को देखते ही पुलिस प्रशासन हाईटेक हो गई है, इसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. इस पैनिक बटन को दबाकर पुलिस को तत्काल वहां होने वाली घटना की जानकारी कैमरे की मदद से मिल जाती है. पुलिस कंट्रोल रूम से घटना वाली जगह को लाइव भी देखा जा सकता है, इससे पुलिस को घटना की गंभीरता का तत्काल पता चल जाता है.

राजधानी की हाईटेक पुलिस की व्यवस्था

  • 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन लगाए गए हैं.
  • 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
  • ITMS के तहत 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
  • रायपुर और नवा रायपुर के 67 चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा कैमरे इन्स्टॉल किए जा रहे हैं.
  • रायपुर के 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लग चुके हैं.

इन जगहों पर लगे हैं कैमरे

गोल चौक, डीडी नगर, महादेव घाट पुल के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके अलावा सरोना चौक, कबीर नगर, गुरुद्वारा रोड, अमलीडीह, भनपुरी चौक, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, भी सीसीटीवी से लैस है. स्टेशन रोड, तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव चौक, भगत सिंह चौक, देवी नगर चौक, घड़ी चौक और विधानसभा रोड भी कैमरे की निगरानी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.