रायपुर: रायपुर में तलाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ये मामला सामने आया है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है. पहला मामला रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र का है. यहां दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां तालाब डूबने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई.
ये है पूरा मामला:पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. इस कारण रायपुर के निर्माणाधीन गड्ढों में पानी भर गया है. इसी गड्ढे में लाखे नगर के रहने वाले चार-पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे. मंगलवार दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के बीच इस गड्ढे में दो बच्चे डूब गए. दोनों बच्चों में से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे बच्चे को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. मृत बच्चों का नाम मोहम्मद आवेश और आबिद खत्री है. इन बच्चों की उम्र 10 और 12 साल थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.दूसरे को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -जितेंद्र असैया, थाना प्रभारी, आजाद चौक
ये है दूसरा मामला: दूसरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां तालाब में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली. युवक मध्य प्रदेश के मंडला का रहने वाला था. मृतक की पहचान देवीराम के तौरा पर हुई. उसकी उम्र 25 साल थी. देवीराम का कुछ दिन पहले अपने साथियों से विवाद भी हुआ था. देवीराम 17 सितंबर से ही लापता था. पुलिस की मानें तो देवीराम को शराब की लत थी. शुरुआती जांच में मौत तालाब में डूबने से होना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
मृतक शराब पीने का आदि था.दो दिन पहले उसके साथियों से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. पुलिस को मंगलवार की दोपहर डेडबॉडी तालाब में मिली है. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने तालाब में गिरने से मौत का होना बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोत के कारण का पता चल पाएगा. -अविनाश सिंह, थाना प्रभारी, डीडी नगर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए बारिश के कारण सभी नदी, नाले व तालाब उफान पर हैं. इस बीच लगातार लोगों के डूबने की सूचना मिल रही है.