रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश थम सी गई है. आसमान में बादलों की लुका छिपी देखने को मिल रही है. राजधानी रायपुर में धूप चढ़ते ही उमस और गर्मी महसूस होने लगी है. प्रदेश में 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक झमाझम भारी बारिश हुई थी. लेकिन अब बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. हालांकि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के रज्यों के ऊपर बने सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूदाबांदी होने की संभावना बताई है.
बारिश थमने की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया, "मानसून द्रोणिका दिल्ली और पंजाब तक सीमित है, इसलिए बारिश में कमी आई है. गुरुवार की सुबह राजधानी में हल्के धूप और बादलों की आंख मिचौली देखने को मिल रही है. लेकिन गर्मी और उमस महसूस हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह रहने की संभावना है."
"मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक सिस्टम उत्तर प्रदेश-बिहार और दूसरा सिस्टम पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में फैला हुआ है. इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से गुरुवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो जगहों पर बूदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है." - एचपी चंद्रा, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
प्रदेश में अब तक 55 फीसदी हुई बारिश: मानसून सीजन के दौरान छत्तीसगढ़ में लगभग 1142 मिलीमीटर बारिश होती है. जिसमें से अब तक 623 मिलीमीटर बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 55 फीसदी बारिश हो गई है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त के बाद प्रदेश के मौसम में थोड़ा बदलाव आने की भी बात कही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर बना सिस्टम अगर और फैलता है, तो प्रदेश में फिर से बारिश के आसार बनेंगे.
chhattisgarh weather: 2 घंटे की झमाझम बारिश में इस तरह डूबी राजधानी |
धमतरी में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने संभाला मोर्चा |
छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी |
बारिश थमने से तापमान में बढ़ा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश थम गई है. जिसकी वजह से कई इलाकों का गर्मी और उमस महसूस हो रही है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री था.