रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया. इसमें महिला सुरक्षा के लिए निर्भया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (जीपीएस) शामिल है. इस व्यवस्था के शुरू होने से जनता को किसी तरह के खतरे और अनहोनी से निपटने में काफी सहूलियत होगी. प्रदेश में कुल 12 हजार बसें संचालित हो रही हैं. जो अलग-अलग रूट में चलती हैं. इसी तरह राज्य में लगभग 6000 स्कूल बसें भी संचालित है. बसों में पैनिक बटन और जीपीएस के लगने से बसों की हर पल की जानकारी कंट्रोल सेंटर के पास रहेगी.
-
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने #राजधानी_रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज #परिवहन_विभाग की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए शुरू हुआ 'निर्भया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर'।
- #रायपुर और #दुर्ग में खुला ऑटोमेटेड फिटनेस… pic.twitter.com/lbgvzsvcT0
">मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने #राजधानी_रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज #परिवहन_विभाग की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
- महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए शुरू हुआ 'निर्भया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर'।
- #रायपुर और #दुर्ग में खुला ऑटोमेटेड फिटनेस… pic.twitter.com/lbgvzsvcT0मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने #राजधानी_रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज #परिवहन_विभाग की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया वर्चुअल शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
- महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए शुरू हुआ 'निर्भया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर'।
- #रायपुर और #दुर्ग में खुला ऑटोमेटेड फिटनेस… pic.twitter.com/lbgvzsvcT0
पैनिक बटन से मिलेगी सुरक्षा : विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए निर्भया फ्रेमवर्क के अंतर्गत सभी स्कूल बस में पैनिक बटन लगाया जाएगा. व्हीकल ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ियों की ट्रैकिंग की जाएगी. पैनिक बटन लगने से बस में किसी प्रकार की दुर्घटना, छेड़छाड़ होने पर बटन दबाने से तुरंत निर्भया कमांड सेंटर और पुलिस विभाग के डायल 112 को सूचना मिलेगी. इसके साथ ही बसों के लोकेशन, स्पीड का भी पता चलेगा रहेगा.
जानिए क्या है जीपीएस : ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस एक ऐसा उपकरण है, जिसे अगर गाड़ी में फिट कर दिया जाए तो एक निर्धारित सर्वर पर गाड़ी के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. जीपीएस सिस्टम लगने से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. बसों के सही रूट की जानकारी मिलेगी. महिला और बच्चों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी स्कूल बसों और यात्री बस को पैनिक बटन से लैस किया गया है.
'' प्रदेश में चलने वाली निजी बसों में जीपीएस सिस्टम और पैनिक बटन लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे बस की पल-पल की जानकारी मिल सकेगी.'' -दीपांशु काबरा, आयुक्त, परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़
नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ आवास का शुभारंभ : वहीं इस कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के द्वारका में नए छत्तीसगढ़ निवास का वर्चुअल शुभारंभ कर छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ निवास के रूप में नया भवन मिल गया है. इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को सहित सभी के रूकने-ठहरने की दिक्कत दूर हो जाएगी. इस आवास का शिलान्यास तीन साल पहले सीएम भूपेश बघेल ने किया था.
-
छत्तीसगढ़वासियों का नया आवास
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ निवास
देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित #छत्तीसगढ़_निवास का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने किया।
आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में कुल 61 कमरे और 13 सुइट हैं।
शासकीय अथवा… pic.twitter.com/kYbEYn3RS3
">छत्तीसगढ़वासियों का नया आवास
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
छत्तीसगढ़ निवास
देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित #छत्तीसगढ़_निवास का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने किया।
आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में कुल 61 कमरे और 13 सुइट हैं।
शासकीय अथवा… pic.twitter.com/kYbEYn3RS3छत्तीसगढ़वासियों का नया आवास
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 27, 2023
छत्तीसगढ़ निवास
देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्मित #छत्तीसगढ़_निवास का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने किया।
आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में कुल 61 कमरे और 13 सुइट हैं।
शासकीय अथवा… pic.twitter.com/kYbEYn3RS3
क्या है छत्तीसगढ़ आवास की खासियत ? : गौरतलब है कि नई दिल्ली द्वारका के सेक्टर 13 में बने इस नए छत्तीसगढ़ निवास भवन की कुल लागत लगभग 60 करोड़ 42 लाख रुपये है. भवन में 61 कमरे, 13 सूट है. जो हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं.छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में खरीदी गई है. नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है.