ETV Bharat / state

ATM पर चोरों का अटैक, धमतरी के रुद्री थाने से 100 मीटर की दूरी पर वारदात - THIEVES BROKE ATM

चोरों की नजर एटीएम के कैश बॉक्स पर थी लेकिन वो उसे निकाल नहीं पाए.

THIEVES BROKE ATM
ATM पर चोरों का अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2025, 4:29 PM IST

धमतरी: बेखौफ चोरों ने रुद्री थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एटीएम को निशाना बनाया. गनीमत रही कि चोर एटीएम के कैश बॉक्स को निकालने में नाकाम रहे. रुद्री पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. चोरों ने एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए पूरी मशीन को तोड़ दिया. पुलिस अब चोरों को पकड़ने के लिए एटीएम के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को फिलहाल कोई सुराग चोरों के बारे में नहीं मिला है.

चोरों ने एटीएम तोड़ा: एटीएम के संचालक महेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह के वक्त उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि एटीएम में तोड़ फोड़ की गई है. संचालक महेश श्रीवास्तव तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देखा तो पाया कि एटीएम मशीन पूरी तरह से टूटी पड़ी थी. एटीएम से जुड़े जितने भी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें हैं वो भी टूटी मिली. एटीएम सेंटर के भीतर एक ईंट भी पड़ा मिला. शक जताया जा रहा है कि इसी ईंट की मदद से एटीएम मशीन को तोड़ा गया होगा. कुछ वक्त पहले ही निजी कंपनी की ओर से यहां पर एटीएम मशीन लगाया गया है.

THIEVES BROKE ATM
ATM पर चोरों का अटैक (ETV Bharat)

एटीएम मशीन के जरिए लोगों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. एटीएम में रखा पूरा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. एटीएम में 4 से 5 लाख कैश मौजूद रहा. एटीएम सेंटर में कैमरा नहीं था लेकिन मॉनिटरिंग के लिए एक कैमरा मशीन में फिट है. फुटेज कलेक्ट करने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा गया है - महेश श्रीवास्तव, एटीएम संचालक

THIEVES BROKE ATM
ATM पर चोरों का अटैक (ETV Bharat)


एटीएम में तोड़ फोड़ की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरु की है. आस पास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है. जो भी दोषी होगा वो जल्द पकड़ा जाएगा - घनश्याम वर्मा, एएसआई, रुद्री थाना

बेखौफ चोरों और बदमाशों पर लगाम कब: ये पहला मौका नहीं है जब बेखौफ चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आए. कुछ महीने पहले ही इसी इलाके में दर्जनों दुकानों के ताले चोरों ने तोड़ दिए थे. वहीं कुछ दिनों पहले ही बदमाशों ने शराब दुकान का कलेक्शन करने वाली गाड़ी से कैश लूट लिया था.

कहीं चना ना पड़ जाए नतीजों पर भारी, निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, बीजेपी ने कह दिया चना चोर
मोबाइल शॉप से लाखों के फोन चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर, पुलिस का दावा गिरफ्त में होंगे आरोपी
सुपेला से आयरन ओर से भरी ट्रक चोरी, पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर



धमतरी: बेखौफ चोरों ने रुद्री थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एटीएम को निशाना बनाया. गनीमत रही कि चोर एटीएम के कैश बॉक्स को निकालने में नाकाम रहे. रुद्री पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. चोरों ने एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए पूरी मशीन को तोड़ दिया. पुलिस अब चोरों को पकड़ने के लिए एटीएम के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को फिलहाल कोई सुराग चोरों के बारे में नहीं मिला है.

चोरों ने एटीएम तोड़ा: एटीएम के संचालक महेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह के वक्त उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि एटीएम में तोड़ फोड़ की गई है. संचालक महेश श्रीवास्तव तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देखा तो पाया कि एटीएम मशीन पूरी तरह से टूटी पड़ी थी. एटीएम से जुड़े जितने भी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें हैं वो भी टूटी मिली. एटीएम सेंटर के भीतर एक ईंट भी पड़ा मिला. शक जताया जा रहा है कि इसी ईंट की मदद से एटीएम मशीन को तोड़ा गया होगा. कुछ वक्त पहले ही निजी कंपनी की ओर से यहां पर एटीएम मशीन लगाया गया है.

THIEVES BROKE ATM
ATM पर चोरों का अटैक (ETV Bharat)

एटीएम मशीन के जरिए लोगों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. एटीएम में रखा पूरा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. एटीएम में 4 से 5 लाख कैश मौजूद रहा. एटीएम सेंटर में कैमरा नहीं था लेकिन मॉनिटरिंग के लिए एक कैमरा मशीन में फिट है. फुटेज कलेक्ट करने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा गया है - महेश श्रीवास्तव, एटीएम संचालक

THIEVES BROKE ATM
ATM पर चोरों का अटैक (ETV Bharat)


एटीएम में तोड़ फोड़ की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरु की है. आस पास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है. जो भी दोषी होगा वो जल्द पकड़ा जाएगा - घनश्याम वर्मा, एएसआई, रुद्री थाना

बेखौफ चोरों और बदमाशों पर लगाम कब: ये पहला मौका नहीं है जब बेखौफ चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आए. कुछ महीने पहले ही इसी इलाके में दर्जनों दुकानों के ताले चोरों ने तोड़ दिए थे. वहीं कुछ दिनों पहले ही बदमाशों ने शराब दुकान का कलेक्शन करने वाली गाड़ी से कैश लूट लिया था.

कहीं चना ना पड़ जाए नतीजों पर भारी, निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, बीजेपी ने कह दिया चना चोर
मोबाइल शॉप से लाखों के फोन चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर, पुलिस का दावा गिरफ्त में होंगे आरोपी
सुपेला से आयरन ओर से भरी ट्रक चोरी, पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.