रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है. रायपुर के विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को रानू साहू को 18 अगस्त तक जेल भेज दिया. रानू साहू ने कोर्ट में जमानत याचिका पेश की है. जिस पर आज सुनवाई होगी.
रानू साहू को जेल या बेल: आईएएस रानू साहू की ओर से न्यायधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में जमानत याचिका पेश की गई थी. रानू साहू के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रख दिया है. आज ईडी अपना पक्ष रखेगी. देखना होगा कि रानू साहू को जमानत मिल पाती है या नहीं.
शुक्रवार को कोर्ट में क्या हुआ: रानू साहू की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान रानू साहू की ओर से उनके वकील ही कोर्ट में मौजूद रहे. ईडी के वकील और आईएस रानू साहू के वकील के बीच लंबी बहस हुई. जिसके बाद कोर्ट ने आईएएस रानू साहू को 18 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. मामले में गिरफ्तार निखिल चंद्राकर को भी 18 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
क्या है कोयला घोटाला: छत्तीसगढ़ में ईडी ने लगभग 540 करोड़ का कोल घोटाला होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है. ईडी ने कई प्रशासनिक अफसरों और कोयला कारोबारियों पर शिकंजा कसा है. आईएएस रानू साहू की गिरफ्तारी से पहले आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया पहले से ही जेल में बंद हैं. कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल भी जेल में हैं. ईडी ने 21 जुलाई को रानू साहू के घर दबिश दी और गिरफ्तार किया.