ETV Bharat / state

दुर्ग आईजी इन एक्शन मोड, बढ़ते अपराध पर रोक लगाने दिए सख्त निर्देश - CRIME INCREASE IN DURG

दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने सीएमपी भिलाई नगर कार्यालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

crime increase in Durg
दुर्ग आईजी की बड़ी बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 9:19 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पिछले वर्षों के पेंडिंग अपराधों की बारीकी से जांच कर उनके प्रभावी निपटारे के निर्देश दिए. दुर्ग आईजी ने निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्त को और प्रभावी रूप देने पर जोर दिया.

लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश : दुर्ग आईजी रेंज राम गोपाल गर्ग ने बताया कि आज मैंने नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सीएसपी भिलाई के ऑफिस का निरीक्षण किया. इस दौरान उस डिविजन के सभी थाना प्रभारी और सीएमपी भिलाई नगर एस प्रकाश तिवारी और एएसपी सुखनंदन राठौर सभी मौजूद थे. इस दौरान हुए बैठक में जितने भी पुराने लंबित अपराध हैं, उनकी बारीकी से समीक्षा की गई.

दुर्ग आईजी का बयान (ETV Bharat)

सभी थाना प्रभारियों, सीएसपी और एएसपी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण करें. साथ ही जो लंबित पुलिस के आंकड़े हैं, जैसे चालान हो या अन्य प्रकरण हो, उन सभी प्रकरणों की जांच पूरी कर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है : राम गोपाल गर्ग, आईजी, दुर्ग रेंज

गुंडा बदमाशों पर निगरानी के निर्देश : इसके अलावा पुलिस के रात्रि गश्त को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. गुंडा बदमाशों की गतिविधि पर नजर रखने और चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सही रहे और अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति, जानिए डिटेल्स
अनियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नगरीय व्यवस्था चरमराई

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पिछले वर्षों के पेंडिंग अपराधों की बारीकी से जांच कर उनके प्रभावी निपटारे के निर्देश दिए. दुर्ग आईजी ने निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्त को और प्रभावी रूप देने पर जोर दिया.

लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश : दुर्ग आईजी रेंज राम गोपाल गर्ग ने बताया कि आज मैंने नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सीएसपी भिलाई के ऑफिस का निरीक्षण किया. इस दौरान उस डिविजन के सभी थाना प्रभारी और सीएमपी भिलाई नगर एस प्रकाश तिवारी और एएसपी सुखनंदन राठौर सभी मौजूद थे. इस दौरान हुए बैठक में जितने भी पुराने लंबित अपराध हैं, उनकी बारीकी से समीक्षा की गई.

दुर्ग आईजी का बयान (ETV Bharat)

सभी थाना प्रभारियों, सीएसपी और एएसपी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण करें. साथ ही जो लंबित पुलिस के आंकड़े हैं, जैसे चालान हो या अन्य प्रकरण हो, उन सभी प्रकरणों की जांच पूरी कर न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है : राम गोपाल गर्ग, आईजी, दुर्ग रेंज

गुंडा बदमाशों पर निगरानी के निर्देश : इसके अलावा पुलिस के रात्रि गश्त को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. गुंडा बदमाशों की गतिविधि पर नजर रखने और चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सही रहे और अपराध पर नियंत्रण किया जा सके.

बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति, जानिए डिटेल्स
अनियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नगरीय व्यवस्था चरमराई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.