ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले खेला, बिना वोटिंग जीते बीजेपी के कई प्रत्याशी - CG NIKAY CHUNAV

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले ही बीजेपी के कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.

chhattisgarh nagriy nikay
निकाय चुनाव से पहले जीते बीजेपी के कई प्रत्याशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2025, 10:40 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का शुक्रवार को आखिरी दिन है. इसके बाद चुनाव आयोग सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी करेगा. वहीं, चुनाव से पहले ही बीजेपी को जीत का जश्न मनाने का मौका मिल गया है. नाम वापसी के आखिरी दिन से पहले ही प्रदेश के कई निकायों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस वजह से उन जगहों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं.

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका : नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस को फिर से झटके लगे हैं. रायगढ़ नगर निगम से पार्षद के 2 कांग्रेस प्रत्याशी और भिलाई नगर निगम से पार्षद के एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है. ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है. इससे पहले गुरूवार को धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है.

कांग्रेस के आरोपों पर सीएम साय का करारा जवाब (ETV Bharat)

"चुनाव की शुरुआत बहुत अच्छी हुई": रायपुर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी प्रत्याशियों के निर्विरोध जीत को निकाय चुनाव की अच्छी शुरुआत बताया है. सीएम साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में बहुत बढ़िया सफलता मिलने वाला है. उन्होंने सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और सौ से उपर नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराने का दावा किया है.

इस चुनाव की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. हमें अच्छे संकेत मिल रहे हैं. नगर पंचायत में हमारे 20 पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं. नगर निगम में भी दो जगहों पर ऐसा हुआ है. बसना में हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध जीत गई हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

कांग्रेस के आरोपों पर दिया करारा जवाब : कांग्रेस के बीजेपी पर शासन का दुरुपयोग करने के आरोपो पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेसी आरोप लगा रहे कि शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कहते हैं नाच न जाने आंगन टेढ़ा. धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया. पहले कांग्रेसी ठीक से फॉर्म तो भरना सीख लो, उसका नियम कानून तो पढ़ लो.

कांग्रेस की तो संस्कृति है ईवीएम में बराबर दोष लगाना. हारने पर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और जीतने पर उसकी बात भी नहीं करते. कांग्रेसी पूरी तरह हताशा में हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

ओपी चौधरी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव : साय सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस अब एक डूबती नाव है. ओपी चौधरी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस को अपनी स्थिति पर विचार मंथन करना चाहिए कि आखिर कब तक परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति करते रहेंगे और पार्टी को डुबाते रहेंगे.

chhattisgarh nagriy nikay
रायगढ़ में जीते बीजेपी के दो पार्षद प्रत्याशी (ETV Bharat)

इन जगहों पर अपनों ने डुबोई कांग्रेस की नैया :

  • रायगढ़ नगर निगम वार्ड 45 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम में वार्ड 45 से कांग्रेस प्रत्याशी खीरी लाल सिंह ने अपना नाम वापस लिया है. जिसके चलते वार्ड 45 से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल को निर्विरोध जीत मिली है.
  • रायगढ़ नगर निगम वार्ड 18 : रायगढ़ नगर निगम में वार्ड 18 से भी कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अपना नाम वापस लिया है. इस वजह से वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध जीत गई हैं.
  • बिलासपुर नगर निगम : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम में वार्ड 13 से कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल का नामांकन निरस्त हो गया. इस वजह से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पटेल को वॉकओवर मिल गया.
  • कटघोरा नगर पालिका वार्ड 13 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका में वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है. इसलिए यहां बीजेपी निर्विरोध जीत गई है.
  • कटघोरा नगर पालिका वार्ड 18 : कटघोरा के ही वार्ड 18 में भी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से बीजेपी को वॉकओवर मिला है.
  • दुर्ग नगर निगम वार्ड 21- दुर्ग नगर निगम में वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया है. इस वजह से भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध जीत गईं हैं.
  • भिलाई नगर निगम : भिलाई नगर निगम में वार्ड 35 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा के नाम वापस लेने की वजह से भाजपा उम्मीदवार चन्दन यादव निर्विरोध जीत गए हैं.

धमतरी नगर निगम : छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है. इस वजह से अब बीजेपी को यहां बढ़त मिल गई है. हालांकि, यहां कांग्रेस से बगावत कर राशि त्रिभुवन महिलांग ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. साथ ही कुछ अन्य प्रत्य़ाशी भी बीजेपी का रास्ता रोकने की कोशिश करेंगे.

बसना नगर पंचायत : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं. नगर पंचायत बसना में अध्यक्ष पद के कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया है.

विश्रामपुर नगर पंचायत : छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर नगर पंचायत में भी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. इस वजह से यहां बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिल गई है.

छ्त्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 प्रत्याशी चुनावी मौदान में हैं. इसके साथ ही पार्षद पद के लिए 10 हजार से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होगी, जबकि, इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. लेकिन, चुनाव से पहले ही कई जगहों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत से भाजपा के हौसले बुलंद हैं.

''ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार'', बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम विष्णु देव साय
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, धमतरी में विकासखंड समन्वयक की निकली भर्ती
बीजापुर में रीजनल कोऑर्डिनेटर के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का शुक्रवार को आखिरी दिन है. इसके बाद चुनाव आयोग सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी जारी करेगा. वहीं, चुनाव से पहले ही बीजेपी को जीत का जश्न मनाने का मौका मिल गया है. नाम वापसी के आखिरी दिन से पहले ही प्रदेश के कई निकायों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस वजह से उन जगहों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं.

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका : नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस को फिर से झटके लगे हैं. रायगढ़ नगर निगम से पार्षद के 2 कांग्रेस प्रत्याशी और भिलाई नगर निगम से पार्षद के एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है. ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है. इससे पहले गुरूवार को धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है.

कांग्रेस के आरोपों पर सीएम साय का करारा जवाब (ETV Bharat)

"चुनाव की शुरुआत बहुत अच्छी हुई": रायपुर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी प्रत्याशियों के निर्विरोध जीत को निकाय चुनाव की अच्छी शुरुआत बताया है. सीएम साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में बहुत बढ़िया सफलता मिलने वाला है. उन्होंने सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और सौ से उपर नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराने का दावा किया है.

इस चुनाव की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. हमें अच्छे संकेत मिल रहे हैं. नगर पंचायत में हमारे 20 पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं. नगर निगम में भी दो जगहों पर ऐसा हुआ है. बसना में हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध जीत गई हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

कांग्रेस के आरोपों पर दिया करारा जवाब : कांग्रेस के बीजेपी पर शासन का दुरुपयोग करने के आरोपो पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेसी आरोप लगा रहे कि शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कहते हैं नाच न जाने आंगन टेढ़ा. धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया. पहले कांग्रेसी ठीक से फॉर्म तो भरना सीख लो, उसका नियम कानून तो पढ़ लो.

कांग्रेस की तो संस्कृति है ईवीएम में बराबर दोष लगाना. हारने पर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और जीतने पर उसकी बात भी नहीं करते. कांग्रेसी पूरी तरह हताशा में हैं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

ओपी चौधरी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव : साय सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस अब एक डूबती नाव है. ओपी चौधरी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस को अपनी स्थिति पर विचार मंथन करना चाहिए कि आखिर कब तक परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति करते रहेंगे और पार्टी को डुबाते रहेंगे.

chhattisgarh nagriy nikay
रायगढ़ में जीते बीजेपी के दो पार्षद प्रत्याशी (ETV Bharat)

इन जगहों पर अपनों ने डुबोई कांग्रेस की नैया :

  • रायगढ़ नगर निगम वार्ड 45 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम में वार्ड 45 से कांग्रेस प्रत्याशी खीरी लाल सिंह ने अपना नाम वापस लिया है. जिसके चलते वार्ड 45 से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल को निर्विरोध जीत मिली है.
  • रायगढ़ नगर निगम वार्ड 18 : रायगढ़ नगर निगम में वार्ड 18 से भी कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने अपना नाम वापस लिया है. इस वजह से वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध जीत गई हैं.
  • बिलासपुर नगर निगम : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम में वार्ड 13 से कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल का नामांकन निरस्त हो गया. इस वजह से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पटेल को वॉकओवर मिल गया.
  • कटघोरा नगर पालिका वार्ड 13 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका में वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ है. इसलिए यहां बीजेपी निर्विरोध जीत गई है.
  • कटघोरा नगर पालिका वार्ड 18 : कटघोरा के ही वार्ड 18 में भी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से बीजेपी को वॉकओवर मिला है.
  • दुर्ग नगर निगम वार्ड 21- दुर्ग नगर निगम में वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया है. इस वजह से भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध जीत गईं हैं.
  • भिलाई नगर निगम : भिलाई नगर निगम में वार्ड 35 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा के नाम वापस लेने की वजह से भाजपा उम्मीदवार चन्दन यादव निर्विरोध जीत गए हैं.

धमतरी नगर निगम : छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया है. इस वजह से अब बीजेपी को यहां बढ़त मिल गई है. हालांकि, यहां कांग्रेस से बगावत कर राशि त्रिभुवन महिलांग ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. साथ ही कुछ अन्य प्रत्य़ाशी भी बीजेपी का रास्ता रोकने की कोशिश करेंगे.

बसना नगर पंचायत : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. खुशबू अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं. नगर पंचायत बसना में अध्यक्ष पद के कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया है.

विश्रामपुर नगर पंचायत : छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर नगर पंचायत में भी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. इस वजह से यहां बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिल गई है.

छ्त्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 प्रत्याशी चुनावी मौदान में हैं. इसके साथ ही पार्षद पद के लिए 10 हजार से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होगी, जबकि, इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे. लेकिन, चुनाव से पहले ही कई जगहों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत से भाजपा के हौसले बुलंद हैं.

''ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार'', बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम विष्णु देव साय
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, धमतरी में विकासखंड समन्वयक की निकली भर्ती
बीजापुर में रीजनल कोऑर्डिनेटर के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.