ETV Bharat / state

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, हड़ताल जारी - EMPLOYEES STRIKE IN CHHATTISGARH

नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. धमतरी के गांधी मैदान में कर्मचारियों ने सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ किया.

EMPLOYEES STRIKE IN CHHATTISGARH
प्लेसमेंट कर्मचारियों का सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 9:18 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ में सभी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से हड़ताल पर हैं. ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग समेत 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने धमतरी शहर में सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

4 सूत्रीय मांगों को लेकर कराया यज्ञ : धमतरी नगर निगम में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी 2 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग ठेका प्रथा को बंद करने का है. वहीं, अन्य मांगों में 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करना, श्रम सम्मान निधि की राशि 4000 रुपए प्रदान करना और कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में डालने की मांग शामिल है. इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आज सद्बुद्धि यज्ञ करवाया है.

प्लेसमेंट कर्मचारियों का सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat)
कोरोना काल में जहां सभी अपने घरों में थे तो निगम के कर्मचारियों ने पूर्ण सेवा भाव से अपने सभी कार्यों को सुचारू रूप से कर रहे थे. ऐसे सेवाभावी सभी कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाए. प्लेसमेंट खत्म कर कर्मचारियों को अन्य विभागों के तर्ज पर नियमित किया जाए. : अविनाश मरोठे, जिलाध्यक्ष, प्लेसमेंट कमर्चारी संघ महिला कर्मचारियों ने उठाया महंगाई का मुद्दा : प्रदर्शन कर रही महिला प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहना है कि पेमेंट कम मिलने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर चलाने में दिक्कतें होती है. आज के महंगाई के जमाने में घर की जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया है. सरकार अगर ठेका प्रथा बंद करती है, तो इससे सरकार को ही फायदा है.
बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति, जानिए डिटेल्स
अनियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नगरीय व्यवस्था चरमराई

धमतरी : छत्तीसगढ़ में सभी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी 19 नवम्बर से हड़ताल पर हैं. ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग समेत 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने धमतरी शहर में सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने का प्रयास किया.

4 सूत्रीय मांगों को लेकर कराया यज्ञ : धमतरी नगर निगम में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनकी 2 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग ठेका प्रथा को बंद करने का है. वहीं, अन्य मांगों में 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करना, श्रम सम्मान निधि की राशि 4000 रुपए प्रदान करना और कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में डालने की मांग शामिल है. इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आज सद्बुद्धि यज्ञ करवाया है.

प्लेसमेंट कर्मचारियों का सद्बुद्धि यज्ञ (ETV Bharat)
कोरोना काल में जहां सभी अपने घरों में थे तो निगम के कर्मचारियों ने पूर्ण सेवा भाव से अपने सभी कार्यों को सुचारू रूप से कर रहे थे. ऐसे सेवाभावी सभी कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाए. प्लेसमेंट खत्म कर कर्मचारियों को अन्य विभागों के तर्ज पर नियमित किया जाए. : अविनाश मरोठे, जिलाध्यक्ष, प्लेसमेंट कमर्चारी संघ महिला कर्मचारियों ने उठाया महंगाई का मुद्दा : प्रदर्शन कर रही महिला प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहना है कि पेमेंट कम मिलने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर चलाने में दिक्कतें होती है. आज के महंगाई के जमाने में घर की जरूरतों को पूरा करना कठिन हो गया है. सरकार अगर ठेका प्रथा बंद करती है, तो इससे सरकार को ही फायदा है.
बालोद में सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, आधा दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर की स्थिति, जानिए डिटेल्स
अनियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नगरीय व्यवस्था चरमराई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.