बलरामपुर: राजेंद्र कटारा को बलरामपुर रामानुजगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है. उन्होंने मंगलवार को बलरामपुर में कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद ही कलेक्टर अपने एक्शन में दिखे. उन्होंने बलरामपुर जिला अस्पताल का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात की. अस्पताल में उन्होंने हर वार्ड में जाकर स्थिति को समझा. ऑपरेशन थिएटर से लेकर सभी वार्ड में वह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं पर वहां मौजूद डॉक्टरों से चर्चा की.
अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी: बलरामपुर कलेक्टर जब जायजा ले रहे थे तो उन्हें अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी के बारे में पता चला. इस पर उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों से चर्चा की. कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि हम यह प्रयास करेंगे की जल्द से जल्द स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की यहां तैनाती हो. जिससे महिला मरीजों को होने वाली परेशानियां दूर हो सके. उनके दौरे के दौरान जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.
हम प्रयास करेंगे की गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर) की जल्द पदस्थापना हो. यहां अगर विशेषज्ञ डॉक्टर आना चाहेंगे तो हम उसकी पहल भी करेंगे: राजेंद्र कटारा, कलेक्टर, बलरामपुर
बलरामपुर कलेक्टर ने की मीटिंग: बलरामपुर जिला अस्पताल का दौरा करने से पहले कलेक्टर राजेंद्र कटारा कलेक्टर कार्यालय में बड़ी बैठक की है. सभी अधिकारियों से जिले के हालात पर चर्चा की. उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में संचालित सभी विभागों के दफ्तरों के बारे में सूचनाएं हासिल की. ईटीवी भारत से बातचीत में कलेक्टर ने जिले के विकास को पहली प्राथमिकता बताया.