रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ईडी आईटी की कार्रवाई और अडानी मुद्दे को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है. पांच साल पहले लगातार छत्तीसगढ़ नक्सल समस्याओं से जल रहा था. अब हमने इस समस्या को बहुत पीछे धकेल दिया है. बहुत सीमित क्षेत्र में अब नक्सल समस्या रह गई है. भारतीय जनता पार्टी को खून, हिंसा, घृणा पसंद है, इसलिए उनके कार्यकाल में नक्सली गतिविधियां बढ़ी.
-
केंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. pic.twitter.com/9MKrYZjJdi
">केंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. pic.twitter.com/9MKrYZjJdiकेंद्र सरकार सब कुछ अपने मित्र अडानी को सौंप देना चाहती है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
उन्हें लग रहा है कि राज्य सरकार उनके बीच आ रही है इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. pic.twitter.com/9MKrYZjJdi
हमारी खदानों पर भाजपा की गिद्ध दृष्टि: सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में अब जब सब कुछ शांत हो रहा है तो ईडी आईडी के जरिए माहौल गर्म किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की सभी खदानों को अडानी को देने का षडयंत्र किया जा रहा है. लोगों का ध्यान दूसरी तरफ भटकाया जा रहा है.दिल्ली से षडयंत्र चल रहा है. छत्तीसगढ़ की लोहा, कोयला खदानों पर गिद्ध की तरह निगाहें लगी है. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है. वह भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी.
-
हमारी खदानों पर यह “गिद्ध दृष्टि” लगाकर बैठे हैं. pic.twitter.com/HTdPYtIMW8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारी खदानों पर यह “गिद्ध दृष्टि” लगाकर बैठे हैं. pic.twitter.com/HTdPYtIMW8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023हमारी खदानों पर यह “गिद्ध दृष्टि” लगाकर बैठे हैं. pic.twitter.com/HTdPYtIMW8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
राज्य सरकार बीच में खड़ी है, इसलिए राज्य सरकार को कैसे भी अपदस्थ करने का षडयंत्र है. भाजपा वाले तरह तरह से आरोप लगा रहे हैं. गलत चाहे जो भी करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं: सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि महादेव एप पूरे देश भर में कई राज्यों में फैला है. कौनसा भाजपा शासित राज्य है, जिसने महादेव एप के खिलाफ कार्रवाई की है. हैड ऑफिस तो दूसरे प्रदेश में है. दूसरे प्रदेशों से महादेव एप को हैंडल किया जा रहा है. हमने तो कार्रवाई की है, लेकिन हमें ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
-
ये ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन उसमें शामिल लोगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लगातार गिरफ्तारियाँ और जब्ती हुई है.
परंतु जिन राज्यों में इनके ऑफिस हैं, वहाँ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? pic.twitter.com/kQak0tKNgF
">ये ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
लेकिन उसमें शामिल लोगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लगातार गिरफ्तारियाँ और जब्ती हुई है.
परंतु जिन राज्यों में इनके ऑफिस हैं, वहाँ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? pic.twitter.com/kQak0tKNgFये ऑनलाइन सट्टा वालों में से किसी के ऑफिस छत्तीसगढ़ में नहीं हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 28, 2023
लेकिन उसमें शामिल लोगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. लगातार गिरफ्तारियाँ और जब्ती हुई है.
परंतु जिन राज्यों में इनके ऑफिस हैं, वहाँ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? pic.twitter.com/kQak0tKNgF
भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का कोई ऑफिस नहीं है. जो सट्टा खिलाने वाले हैं, वह जरूर छत्तीसगढ़ के हैं. 30 मार्च 2022 को पहला एफआईआर दुर्ग में किया गया. फिर रायपुर, बिलासपुर सभी जगह करीब 72 प्रकरण छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किए हैं. 439 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अलग अलग राज्यों में गिरफ्तारी की गई है. अबतक 191 लैपटॉप, 885 मोबाइल और बहुत सारे गजेट जब्त किए गए हैं. 41 लाख से ज्यादा नगदी, डेढ़ करोड़ से ज्यादा की सामग्री, 16 करोड़ से ज्यादा की राशि, करीब 1 हजार से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया गया है. 200 से ज्यादा एटीएम जब्त किया गया है. प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा का कोई भी कार्यालय या ब्रांच संचालित नहीं है.
सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक सट्टे से जुड़े लोग गिरफ्तार या अंडरग्राउंड हो गए हैं. ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप महादेव के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर, रवि के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में कठोर कानून जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 बनाया है. राज्य सरकार की ओर से भरपूर कार्रवाई की गई है, देश में और कहीं ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है.