ETV Bharat / state

Raju Sikka Absconding: सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, राजू सिक्का फरार

Raju Sikka Absconding रायपुर के गंगा विहार कालोनी के सूने मकान में पिछले महीने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. तीन आरोपियों ने मिलकर घर से नकदी और जेवर के साथ ही कार पर भी हाथ साफ किया था.

accused of theft arrested
लाखों की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:47 PM IST

रायपुर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 29 जून से 3 जुलाई के बीच सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 में से 2 आरोप शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए. आरोपियों ने घर में रखे मोबाइल फोन के साथ ही 5 लाख के जेवरात और कार भी चुरा ले गए थे. इसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र साहू और किशन जांगड़े पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

accused of theft arrested
आरोपी भूपेंद्र साहू और किशन जांगड़े

आरोपियों ने 29 जून की रात घटना को दिया था आंजाम: पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत गंगा विहार कॉलोनी अमलीडीह रायपुर में रहते हैं. पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत 29 जून 2023 को अपने घर का ताला बंद करके दर्शन करने के लिए जगन्नाथ पुरी ओडिशा गए हुए थे. 3 जुलाई 2023 को जगन्नाथपुरी से दर्शन के बाद वापस घर पहुंचे तो घर में लगा हुआ ताला टूटा पाया गया. मोबाइल फोन नगदी और सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी. इसके साथ ही घर में पार्क किया हुई कार भी गायब थी. इसके बाद पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर में चोरी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने मोबाइल फोन नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लगभग 5 लाख रुपए के सामान को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी भूपेंद्र साहू रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा आरोपी किशन जांगड़े बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. -अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर

बिलासपुर में लावरिश छोड़ रखी थी चोरी की कार: चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. राजेंद्रनगर पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम चोरी के इस मामले पर नजर बनाकर रखी हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर के किशन जांगड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो किशन जांगड़े ने बताया कि वह अपने साथी भूपेंद्र साहू और राजू सिक्का के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने घर से गायब हुए चार पहिया वाहन को लावारिस हालत में बिलासपुर के अमेरी गांव के पास से बरामद किया.

रायपुर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 29 जून से 3 जुलाई के बीच सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 में से 2 आरोप शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए. आरोपियों ने घर में रखे मोबाइल फोन के साथ ही 5 लाख के जेवरात और कार भी चुरा ले गए थे. इसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र साहू और किशन जांगड़े पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

accused of theft arrested
आरोपी भूपेंद्र साहू और किशन जांगड़े

आरोपियों ने 29 जून की रात घटना को दिया था आंजाम: पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत गंगा विहार कॉलोनी अमलीडीह रायपुर में रहते हैं. पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत 29 जून 2023 को अपने घर का ताला बंद करके दर्शन करने के लिए जगन्नाथ पुरी ओडिशा गए हुए थे. 3 जुलाई 2023 को जगन्नाथपुरी से दर्शन के बाद वापस घर पहुंचे तो घर में लगा हुआ ताला टूटा पाया गया. मोबाइल फोन नगदी और सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो चुकी थी. इसके साथ ही घर में पार्क किया हुई कार भी गायब थी. इसके बाद पीड़ित अरविंद सिंह राजपूत ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राजेंद्र नगर में चोरी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने मोबाइल फोन नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लगभग 5 लाख रुपए के सामान को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपी भूपेंद्र साहू रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरा आरोपी किशन जांगड़े बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. -अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी, राजेंद्र नगर

बिलासपुर में लावरिश छोड़ रखी थी चोरी की कार: चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. राजेंद्रनगर पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम चोरी के इस मामले पर नजर बनाकर रखी हुई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर के किशन जांगड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो किशन जांगड़े ने बताया कि वह अपने साथी भूपेंद्र साहू और राजू सिक्का के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. पुलिस ने घर से गायब हुए चार पहिया वाहन को लावारिस हालत में बिलासपुर के अमेरी गांव के पास से बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.