ETV Bharat / state

खबर का असरः तालाबों के संरक्षण की ओर रायपुर नगर निगम ने उठाया कदम

राजधानी रायपुर के तालाबों को बचाने के लिए नगर निगम की ओर से तालाब की सफाई को लेकर सजगता दिखाई दे रही है. इस विषय पर ETV भारत की महापौर एजाज ढेबर और इतिहासकार रमेंद्रनाथ मिश्र के साथ खास बातचीत हुई.

Preservation of ponds in Raipur
रायपुर में तालाबों का संरक्षण
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:21 PM IST

रायपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. राजधानी रायपुर के तालाबों को बचाने के लिए ETV भारत ने 'संकट में सरोवर' मुहिम चलाई थी. इसमें शहर के तालाबों की बदहाल स्थिति और उनके गौरावशाली इतिहास के बारे में प्रमुखता से दिखाया था. हमारी मुहिम का बड़ा असर देखने को मिल रहा है.

बूढ़ा तालाब की सफाई

नगर निगम ने शहर के ह्रदय स्थल में स्थित बूढ़ा तालाब को साफ करने का काम शुरू किया है. इस दौरान ETV भारत की रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और इतिहासकार रमेंद्रनाथ मिश्र के साथ खास बातचीत हुई. उन्होंने ETV भारत का इस मुहिम के लिए आभार प्रकट किया और धन्यवाद भी दिया.

'महापौर ने कहा-तालाब हमारी धरोहर'

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 'हमारी कोशिश है कि शहर के अन्य तालाबों को भी साफ करा कर उन्हें संरक्षित किया जाए'. साथ ही उनके सौन्दर्यीकरण का काम भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बूढ़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) की सफाई के लिए 50 मछुआरे और नगर निगम के 100 कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं. तालाब की सफाई 10 मई से शुरू की गई है और 25 मई तक साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. महापौर ने कहा कि तालाब हमारी धरोहर हैं और इन्हें संजोना हमारी जिम्मेदारी है.

इतिहासकार ने की मुहिम की तारीफ

रमेंद्रनाथ मिश्र ने बूढा तालाब के गौरावशाली इतिहास के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि रायपुर शहर तालाबों के नगर के नाम से जाना जाता है. बूढ़ा तालाब का बेहद पुराना इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे परिचित हो और इसके गौरावशाली इतिहास के बारे में जान सके. नगर निगम को अन्य तालाबों को भी संजोने का काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ETV भारत की मुहिम की तारीफ की और बधाई भी दी.

रायपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. राजधानी रायपुर के तालाबों को बचाने के लिए ETV भारत ने 'संकट में सरोवर' मुहिम चलाई थी. इसमें शहर के तालाबों की बदहाल स्थिति और उनके गौरावशाली इतिहास के बारे में प्रमुखता से दिखाया था. हमारी मुहिम का बड़ा असर देखने को मिल रहा है.

बूढ़ा तालाब की सफाई

नगर निगम ने शहर के ह्रदय स्थल में स्थित बूढ़ा तालाब को साफ करने का काम शुरू किया है. इस दौरान ETV भारत की रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और इतिहासकार रमेंद्रनाथ मिश्र के साथ खास बातचीत हुई. उन्होंने ETV भारत का इस मुहिम के लिए आभार प्रकट किया और धन्यवाद भी दिया.

'महापौर ने कहा-तालाब हमारी धरोहर'

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 'हमारी कोशिश है कि शहर के अन्य तालाबों को भी साफ करा कर उन्हें संरक्षित किया जाए'. साथ ही उनके सौन्दर्यीकरण का काम भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बूढ़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) की सफाई के लिए 50 मछुआरे और नगर निगम के 100 कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं. तालाब की सफाई 10 मई से शुरू की गई है और 25 मई तक साफ हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. महापौर ने कहा कि तालाब हमारी धरोहर हैं और इन्हें संजोना हमारी जिम्मेदारी है.

इतिहासकार ने की मुहिम की तारीफ

रमेंद्रनाथ मिश्र ने बूढा तालाब के गौरावशाली इतिहास के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि रायपुर शहर तालाबों के नगर के नाम से जाना जाता है. बूढ़ा तालाब का बेहद पुराना इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे परिचित हो और इसके गौरावशाली इतिहास के बारे में जान सके. नगर निगम को अन्य तालाबों को भी संजोने का काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ETV भारत की मुहिम की तारीफ की और बधाई भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.