रायपुर: माना स्थित एयरपोर्ट के पार्किंग में राहुल ट्रैवल्स और डब्ल्यूटीआई ट्रैवल एजेंसी के बीच पार्किंग और यात्री बैठाने को लेकर मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. मारपीट करने और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद माना पुलिस ने इस पर कार्रवाई की. पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- — Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 28, 2023
">— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) September 28, 2023
रायपुर में मारपीट के मामले में कार्रवाई: रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग में दोनों ट्रेवल्स के कर्मचारियों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट और गाली गलौज हुई. दोनों तरफ की लड़कियों ने ना सिर्फ एक दूसरे के बाल खींचे बल्कि गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ माना थाने में शिकायत की. माना पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार देर रात कार्रवाई की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल |
दोनों ट्रैवल एजेंसी के स्टाफ पर कार्रवाई: माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि डब्ल्यूटीआई ट्रेवल्स में काम करने वाले चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिसमें 3 लड़कियां और एक लड़का है. राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली 3 लड़कियां और 1 लड़के को मारपीट और गाली गलौज के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत कार्रवाई की गई है.