रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन में अच्छी बारिश (Rainfall Hailstorm in Chhattisgarh) हुई है. कई जिलों में तो ओले भी गिरे हैं. बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भी नुकसान हुआ है. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात से किसान चिंतित हैं.
29 दिसंबर को कई जिलों में हुई जोरदार बारिश
29 दिसंबर को हुई बारिश से किसानों को परेशानी हुई है. कई फसलें चौपट हो गई है. इसके अलावा धान खरीदी भी प्रभावित हुई है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश (Farmers tension increased) से धान खरीदी रुक गई है. एक नजर प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़ों पर
- बालोद में 29.7 मिलीमीटर
- बलौदाबाजार में 32 मिलीमीटर
- बलरामपुर में 17.4 मिलीमीटर
- बेमेतरा में 16.2 मिलीमीटर
- बिलासपुर में 26.5 मिलीमीटर
- धमतरी में 15.3 मिलीमीटर
- दुर्ग में 46.6 मिलीमीटर
- गरियाबंद में 9.9 मिलीमीटर
- जांजगीर में 17 मिलीमीटर
- जशपुर में 13.5 मिलीमीटर
- कवर्धा में 47.9 मिलीमीटर
- कोरबा में 27.2 मिलीमीटर
- कोरिया में 13.6 मिलीमीटर
- महासमुंद में 25.6 मिलीमीटर
- मुंगेली में 44.3 मिलीमीटर
- नारायणपुर में 0.5 मिलीमीटर
- रायगढ़ में 26.6 मिलीमीटर
- रायपुर में 38.8 मिलीमीटर
- राजनांदगांव में 29.8 मिलीमीटर
- सूरजपुर में 24.4 मिलीमीटर
- सरगुजा में 11.6 मिलीमीटर
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश से जन-जनजीवन प्रभावित, दो दिनों में 40.4 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड
30 दिसंबर को भी हुई झमाझम बारिश
30 दिसंबर को बालोद जिले में 38.7 मिलीमीटर बारिश, बलौदाबाजार जिले में 14.3 मिलीमीटर बारिश, बलरामपुर जिले में 1.8 मिलीमीटर बारिश, बेमेतरा जिले में 3 मिलीमीटर बारिश, बिलासपुर जिले में 5.6 मिलीमीटर बारिश, धमतरी जिले में 25 मिलीमीटर बारिश, दुर्ग जिले में 61.6 मिलीमीटर बारिश, गरियाबंद जिले में 21.1 मिलीमीटर बारिश, जांजगीर जिले में 15.2 मिलीमीटर बारिश, जशपुर जिले में 0.7 मिलीमीटर बारिश, कवर्धा जिले में 1.5 मिलीमीटर बारिश, कोरबा जिले में 2 मिलीमीटर बारिश, कोरिया जिले में 2.2 मिलीमीटर बारिश, महासमुंद जिले में 57.6 मिलीमीटर बारिश, रायगढ़ जिले में 24.1 मिलीमीटर बारिश, रायपुर जिले में 30.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 14.5 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 2.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है. प्रदेश में कोहरे की वजह से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.