ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम केस को देखते हुए रेलवे ने शुरू की ट्रेन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े (corona cases in chhattisgarh) कम हो रहे हैं. अब पहले के मुकाबले यात्री भी ट्रेनों में ज्यादा सफर कर रहे हैं. जिसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) कुछ गाड़ियों का विस्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:09 PM IST

railway started train in chhattisgarh
रेलवे ने शुरू की ट्रेन

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े (corona cases in chhattisgarh) कम हो रहे हैं. अब पहले के मुकाबले यात्री भी ट्रेनों में ज्यादा सफर कर रहे हैं. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से चलने वाली कुछ गाड़ियों का विस्तार किया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हटिया-पुणे-हटिया के बीच 3 फेरे के लिए सप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (weekly special express) की सुविधा दे रहा है.

  • सांतरागाछी और पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है. ये गाड़ी सांतरागाछी से पुणे के लिए हर गुरुवार यानी 10, 17 और 24 जून, 2021 को 02492 नंबर के साथ चलेगी.
  • हटिया-पुणे-हटिया के बीच 3 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा दी गई है. य स्पेशल ट्रेन हटिया से पुणे के लिए हर बुधवार यानी 9, 16, 23 जून, 2021 को चलेगी.

देर से रवाना होगी ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग की उंचाई बढ़ाने के निर्माण कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा. ये निर्माण कार्य 9 जून, 2021 को 5 घंटे 30 मिनिट तक किया जाएगा. उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से होकर चलने वाली दो गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी.

देरी से चलने वाली गाडियां

  1. 8 जून, 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश–पूरी स्पेशल ट्रेन को योगनगरी ऋषिकेश से 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना किया जाएगा.
  2. 9 जून, 2021 को दुर्ग से चलने वाली 03287 दुर्ग–राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन को दुर्ग से 3 घंटे 25 मिनिट देरी से छोड़ा जाएगा.

रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े (corona cases in chhattisgarh) कम हो रहे हैं. अब पहले के मुकाबले यात्री भी ट्रेनों में ज्यादा सफर कर रहे हैं. जिसको देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से चलने वाली कुछ गाड़ियों का विस्तार किया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हटिया-पुणे-हटिया के बीच 3 फेरे के लिए सप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस (weekly special express) की सुविधा दे रहा है.

  • सांतरागाछी और पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है. ये गाड़ी सांतरागाछी से पुणे के लिए हर गुरुवार यानी 10, 17 और 24 जून, 2021 को 02492 नंबर के साथ चलेगी.
  • हटिया-पुणे-हटिया के बीच 3 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा दी गई है. य स्पेशल ट्रेन हटिया से पुणे के लिए हर बुधवार यानी 9, 16, 23 जून, 2021 को चलेगी.

देर से रवाना होगी ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग की उंचाई बढ़ाने के निर्माण कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा. ये निर्माण कार्य 9 जून, 2021 को 5 घंटे 30 मिनिट तक किया जाएगा. उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से होकर चलने वाली दो गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी.

देरी से चलने वाली गाडियां

  1. 8 जून, 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 08478 योगनगरी ऋषिकेश–पूरी स्पेशल ट्रेन को योगनगरी ऋषिकेश से 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना किया जाएगा.
  2. 9 जून, 2021 को दुर्ग से चलने वाली 03287 दुर्ग–राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन को दुर्ग से 3 घंटे 25 मिनिट देरी से छोड़ा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.