रायपुरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर में हैं. यहां राहुल गांधी यूनिवर्सल हेल्थ केयर पर विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद वे ओडिशा के लिए रवाना होंगे.
विशेषज्ञों द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि, मैं मेडिकल क्षेत्र का विशेषज्ञ नहीं हूं, आपके सुझाव सुनने आया हूं. उसके आधार पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना तैयार की जाएगी.
राहुल गांधी ने घोषणा की है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आने पर बजट में स्वास्थ्य के लिए धनराशि का प्रावधान दो से तीन प्रतिशत तक किया जाएगा.
राहुल गांधी ने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बीमा दे रही है, लेकिन अस्पताल का स्ट्रक्चर ही नहीं है तो इलाज कैसे कराएंगे.
एक एनजीओ की महिला प्रतिनिधि ने कहा कि स्मार्ट कार्ड सुविधा तो चल रही है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पाता है मरीजों को अलग से पैसे खर्च करने पड़ते हैं कांग्रेसी क्या व्यवस्था करेगी.