रायपुर : आदिम जाति विकास के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप एक साल से नहीं मिली है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने अनुपूरक बजट में इसके लिए फंड की मांग करने की बात कही है. जिसके बाद बच्चों को स्कॉलरशिप की राशि मिल जाएगी.
प्रदेशभर में लगभग 25 हजार ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें एक साल से स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिली है, वहीं कई बच्चों के अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी धान खरीदी, सरकार पर 'वादा' निभाने का दबाव
इस समस्या पर मंत्री टेकाम ने अधिकारियों से चर्चा कर,इसका उचित समाधान निकालने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'किसी भी बच्चे की स्कॉलरशिप नहीं रोकी जाएगी'.