ETV Bharat / state

रायपुर: युवक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार - हत्या

राजधानी की विधानसभा पुलिस ने एक युवक की हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुबेर साहू की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी.

Three accused arrested
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:52 PM IST

रायपुर: विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू इलाके में एक महीने पहले एक युवक की लाश मिली थी. विधानसभा पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. युवक कुबेर साहू की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूजरपुरः मामूली विवाद में महिला की हत्या

नाले में पड़ा मिला शव

विधानसभा पुलिस ने बताया कि बीते दिनों 12 फरवरी को सूचना मिली थी कि चैतन्य ग्रीन्स कॉलोनी में नाले के अंदर पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलने पर साइबर सेल और विधानसभा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लाश करीब 25 से 30 साल के एक युवक की थी. शव पर कीडे़ पड़ गए थे और बदबू भी आ रही थी. शव तकरीबन एक हफ्ते पुराना था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया.


पोस्टमॉर्टम में सर पर गंभीर चोट लगने की बात आई सामने

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर और सिर पर गंभीर चोट लगने की बात सामने आई. मृतक की पहचान कुबेर साहू के रूप में की गई. मतृक देवेन्द्र नगर का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू की.

पुलिस को कुछ सुराग मिले कि कुबेर साहू को किशन नायक, बबलू नायक और अंकित तांडी के साथ घटनास्थल के आसपास अंतिम बार देखा गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पुलिस ने आरोपियों से की सख्ती से पूछताछ

विधानसभा पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें तीनों के बयानों में समानता नहीं दिखी. इसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें वे टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

रायपुर: विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू इलाके में एक महीने पहले एक युवक की लाश मिली थी. विधानसभा पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. युवक कुबेर साहू की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूजरपुरः मामूली विवाद में महिला की हत्या

नाले में पड़ा मिला शव

विधानसभा पुलिस ने बताया कि बीते दिनों 12 फरवरी को सूचना मिली थी कि चैतन्य ग्रीन्स कॉलोनी में नाले के अंदर पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलने पर साइबर सेल और विधानसभा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लाश करीब 25 से 30 साल के एक युवक की थी. शव पर कीडे़ पड़ गए थे और बदबू भी आ रही थी. शव तकरीबन एक हफ्ते पुराना था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया.


पोस्टमॉर्टम में सर पर गंभीर चोट लगने की बात आई सामने

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर और सिर पर गंभीर चोट लगने की बात सामने आई. मृतक की पहचान कुबेर साहू के रूप में की गई. मतृक देवेन्द्र नगर का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू की.

पुलिस को कुछ सुराग मिले कि कुबेर साहू को किशन नायक, बबलू नायक और अंकित तांडी के साथ घटनास्थल के आसपास अंतिम बार देखा गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पुलिस ने आरोपियों से की सख्ती से पूछताछ

विधानसभा पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें तीनों के बयानों में समानता नहीं दिखी. इसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें वे टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.