रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुआरियों पर पुलिस नकेल कस रही है. इसी कड़ी में टिकरापारा थाना क्षेत्र संजय नगर स्थित शीतला मंदिर के पास 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नकद 52 हजार रुपए भी जब्त किया है. टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. सभी आरोपी सिविल लाइन और टिकरापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Jagdalpur crime news : बोधघाट में गुमशुदा महिला का मिला शव, हत्या की आशंका
टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र शीतला मंदिर के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस दबिश देकर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नकद 52 हजार रुपए भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है."
जुआरियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम लगी थी. रायपुर एंटी क्राइम, रायपुर साइबर यूनिट और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई किया है.
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
- आरोपी विनोद कुमार साहू निवासी राजा तालाब, थाना सिविल लाइन, रायपुर
- शैलेंद्र उर्फ रवि ठाकुर निवासी संजय नगर, शीतला मंदिर के पास थाना टिकरापारा, रायपुर
- छोटू मानिकपुरी निवासी संजय नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर
- रोश कुमार यदु निवासी श्री राम जानकी मंदिर के पास थाना टिकरापारा, रायपुर
- शिवकुमार पराते निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा, रायपुर
- दीपक साहू निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा, रायपुर
- जीतू सेन निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा, रायपुर
- उमाकांत गुप्ता निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा, रायपुर
- कमल नारायण सोनकर निवासी न्यू सुभाष नगर थाना टिकरापारा, रायपुर