ETV Bharat / state

Pola Tihar 2023 Celebrated In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मना पोला तिहार, अलग अंदाज में नजर आए सीएम बघेल - दुर्ग के पारंपरिक बैल दौड़ महोत्सव

Pola Tihar 2023 Celebrated In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धूमधाम से पोला तिहार मनाया गया. इस दौरान सीएम बघेल अलग अंदाज में नजर आए. सीएम ने अपने निवास में खास अंदाज में पोला तिहार सेलिब्रेट किया. इस दौरान हजारों महिलाएं सीएम आवास में पोला तिहार मनाने पहुंची. सभी ने छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ पोला तिहार सेलिब्रेट किया.

Pola Tihar 2023
पोला तिहार 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 11:06 PM IST

सीएम निवास में पोला तिहार

रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में आज पूरे धूमधाम से पोला तिहार मनाया गया. मुख्यमंत्री निवास में भी आज बड़े धूमधाम से तीजा पोला तिहार मनाया गया. इस दौरान सीएम बघेल एक अलग ही अंदाज में दिखे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की तादाद में महिलाएं तीजा-पोरा मनाने मुख्यमंत्री निवास पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजाया गया.

निभाई गई सारी रस्में: तीजा-पोरा तिहार के मौके पर महिलाओं और बहनों को मुख्यमंत्री निवास में करु भात खिलाया गया. साज-श्रृंगार और विदाई तक की सारी रस्में निभाई गईं. मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया. मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. करु भात के लिए करेला चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी.

अलग अंदाज में दिखे सीएम बघेल: सीएम निवास में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से समा बांध दिया. छत्तीसगढ़ी गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी. वहीं. मुख्यमंत्री बघेल भी अलग अंदाज में दिखे. सीएम ने सपरिवार रईचुली झूले का आनंद उठाया.

दुर्ग के पारंपरिक बैल दौड़ महोत्सव में शामिल हुए सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पोला तिहार के मौके पर दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने पाटन के माहुद गांव में आयोजित पारंपरिक बैल दौड़ महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने उफरा गांव में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया. साथ ही बाबा कुटी मंदिर में दर्शन भी किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माहुद बैल दौड़ महोत्सव में पहुंचे.

Pola Tihar 2023: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के शुभ संयोग में ऐसे मनाए पोला पर्व
Pola Tihar 2023:रायपुर में पोला पर्व को लेकर सजा बाजार, मिट्टी के खिलौनों के बाजार से रौनक गायब, पोला पर धंधा हुआ मंदा
छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पोला त्यौहार पर की बैलों की पूजा
पाटन में पोला पर्व

जल्द जारी होगी लिस्ट: इस दौरान सीएम बघेल ने सभी को पोला तिहार की बधाई दी. इसके बाद सीएम ने चुनावी घोषणा पत्र सहित प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा कि जल्द ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि, "हमने किसानों के लिए काम किया है, आदिवासियों के लिए, मजदूरों के लिए काम किया है. अबकी बार 75 पार का हमारा टारगेट है. हम इसे पूरा करेंगे."

पाटन में पोला तिहार मनाने पहुंचे सीएम बघेल

अमित शाह जी आए थे. स्मृति ईरानी जी आई थी. मौसम खराब होने के कारण वापस लौट गए. अब आज प्रधानमंत्री आए हैं. पता नहीं किन-किन भाजपा नेताओं के मौसम खराब हैं. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

पाटन के उफरा गांव पहुंचे सीएम बघेल: दुर्ग दौरे के दौरान सीएम बघेल पाटन के उफरा गांव पहुंचे. सीएम ने यहां रवेली और उफरा गांव के नदी पर बने 8 करोड़ 96 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया. सीएम ने ग्राम महुदा में बैलों की पूजा कर बैल दौड़ की शुरुआत की. साथ ही ग्रामवासियों को पोला पर्व की बधाई दी. सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम ने दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने पाटन क्षेत्र से ही लड़ने की बात कही.

सीएम निवास में पोला तिहार

रायपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में आज पूरे धूमधाम से पोला तिहार मनाया गया. मुख्यमंत्री निवास में भी आज बड़े धूमधाम से तीजा पोला तिहार मनाया गया. इस दौरान सीएम बघेल एक अलग ही अंदाज में दिखे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की तादाद में महिलाएं तीजा-पोरा मनाने मुख्यमंत्री निवास पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजाया गया.

निभाई गई सारी रस्में: तीजा-पोरा तिहार के मौके पर महिलाओं और बहनों को मुख्यमंत्री निवास में करु भात खिलाया गया. साज-श्रृंगार और विदाई तक की सारी रस्में निभाई गईं. मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया. मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. करु भात के लिए करेला चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी.

अलग अंदाज में दिखे सीएम बघेल: सीएम निवास में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से समा बांध दिया. छत्तीसगढ़ी गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी. वहीं. मुख्यमंत्री बघेल भी अलग अंदाज में दिखे. सीएम ने सपरिवार रईचुली झूले का आनंद उठाया.

दुर्ग के पारंपरिक बैल दौड़ महोत्सव में शामिल हुए सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पोला तिहार के मौके पर दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने पाटन के माहुद गांव में आयोजित पारंपरिक बैल दौड़ महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने उफरा गांव में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया. साथ ही बाबा कुटी मंदिर में दर्शन भी किए, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माहुद बैल दौड़ महोत्सव में पहुंचे.

Pola Tihar 2023: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के शुभ संयोग में ऐसे मनाए पोला पर्व
Pola Tihar 2023:रायपुर में पोला पर्व को लेकर सजा बाजार, मिट्टी के खिलौनों के बाजार से रौनक गायब, पोला पर धंधा हुआ मंदा
छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पोला त्यौहार पर की बैलों की पूजा
पाटन में पोला पर्व

जल्द जारी होगी लिस्ट: इस दौरान सीएम बघेल ने सभी को पोला तिहार की बधाई दी. इसके बाद सीएम ने चुनावी घोषणा पत्र सहित प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा कि जल्द ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि, "हमने किसानों के लिए काम किया है, आदिवासियों के लिए, मजदूरों के लिए काम किया है. अबकी बार 75 पार का हमारा टारगेट है. हम इसे पूरा करेंगे."

पाटन में पोला तिहार मनाने पहुंचे सीएम बघेल

अमित शाह जी आए थे. स्मृति ईरानी जी आई थी. मौसम खराब होने के कारण वापस लौट गए. अब आज प्रधानमंत्री आए हैं. पता नहीं किन-किन भाजपा नेताओं के मौसम खराब हैं. - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

पाटन के उफरा गांव पहुंचे सीएम बघेल: दुर्ग दौरे के दौरान सीएम बघेल पाटन के उफरा गांव पहुंचे. सीएम ने यहां रवेली और उफरा गांव के नदी पर बने 8 करोड़ 96 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया. सीएम ने ग्राम महुदा में बैलों की पूजा कर बैल दौड़ की शुरुआत की. साथ ही ग्रामवासियों को पोला पर्व की बधाई दी. सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम ने दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने पाटन क्षेत्र से ही लड़ने की बात कही.

Last Updated : Sep 14, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.