रायपुर : प्रदेश प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक के बाद एक मैराथन बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सरकार के मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की.
मंत्रियों के साथ चर्चा में पुनिया ने मंत्रियों के दो साल के कार्यो की भी समीक्षा की गई. इस दौरान मंत्रियों ने अपने विभाग से संबंधित कार्यों का लेखा-जोखा पुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया.
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि तमाम मंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक लगभग 7 घंटे तक चली. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव और पिछले चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने पूछा कि घोषणा में कौन-कौन से वादे किए गए थे और क्या-क्या पूरे हुए. इन सभी विषय पर चर्चा की गई. इसके साथ ही रविवार को जिला कांग्रेस की बैठक होगी. इसमें निचले स्तर पर जनता तक योजना को पहुंचाने के लिए बैठक होगी. इसमें कार्यकर्ता पदाधिकारी विषय संबंधी जानकारी देंगे.
पढ़ें : राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई तेज
इस बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव रखा गया है. सीएम भूपेश बघेल इसके प्रस्तावक बने है. साथ ही कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों ने इस पर हामी भी भरी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी इस पर हामी भरी है.