नई दिल्ली/रायपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.
पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 9 पैसे जबकि कोलकाता में 8 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.
महानगरों में तेल के दाम
इसके साथ ही दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 71.12 रुपए, 73.19 रुपए, 76.73 रुपए और 73.82 रुपए प्रति लीटर हो गए है. वहीं डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर 66.11 रुपए, 67.86 रुपए, 69.27 रुपए और 69.88 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
राजधानी में फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
- रायपुर में पेट्रोल के दाम 69.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 69.12 प्रति लीटर हैं.
- कोण्डागांव में पेट्रोल के दाम 70.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 70.54 प्रति लीटर हैं.
- जगदलपुर में पेट्रोल के दाम 73.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.83 प्रति लीटर हैं.
- जांजगीर चांपा में पेट्रोल के दाम 69.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 69.56 प्रति लीटर हैं.
- धमतरी में पेट्रोल के दाम 69.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 69.75 प्रति लीटर हैं.
कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है.