रायपुर: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बीते एक महीने से लगातार गर्मी पड़ रही है. गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. तापमान की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में 44 से 46 डिग्री के आसपास तापमान चल रहा है, जो कि सामान्य से ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 48 घंटे के लिए लू अलर्ट जारी किया गया है.
गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल
प्रदेश में गर्मी के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है. लोगों का दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी और उमस की वजह से व्यापार पर भी असर पड़ा है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से लोग शासकीय और निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं. इस गर्मी से लोगों को डिहाइड्रेशन की शिकायत हो रही है. उमस वाली ये गर्मी बीते कई सालों बाद पड़ी है.
गर्मी और उमस को लेकर डॉक्टर की राय
इस गर्मी और उमस से लोगों को डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, हाइपर फीवर, हाई ग्रेड फीवर जैसी बीमारियां बढ़ गई है. डॉक्टर का कहना है कि इस तरह गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. घर से बाहर निकलते समय लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधकर और कैप और हेलमेट पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए. इससे लू से बचा जा सकता है. ऐसे समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के साथ ठंडा पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए.
गर्मी और उमस पर मौसम विभाग की राय
मौसम वैज्ञानिक आरके वैस का कहना है कि गर्म हवाओं के कारण इस तरह की गर्मी और उमस बढ़ रही है. मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए लू अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर लू चलेगा. साथ ही कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. छत्तीसगढ़ में मानसून 18 से 20 जून के आसपास प्रवेश करेगा. गर्मी और उमस से लोगों को निजात बारिश आने पर ही मिल पाएगी.
प्रदेश के शहरों में मौसम का हाल
- रायपुर में न्यूनतम तापमान 33℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 44℃ है.
- जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 28℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 43℃ है.
- कवर्धा में न्यूनतम तापमान 29℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 43℃ है.
- कांकेर में न्यूनतम तापमान 29℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 41℃ है.
- कोरबा में न्यूनतम तापमान 27℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 43℃ है.
- दुर्ग में न्यूनतम तापमान 32℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 43℃ है.
- बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 31℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 44℃ है.
- रायगढ़ में न्यूनतम तापमान 30℃ है, जबकि अधिकतम तापमान 44℃ है.