रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान शुभ मुहूर्त में होने वाली शादियां टल गई थी. लेकिन लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत मिलने के बाद लोग शादी के लिए आवेदन कर रहे हैं. रायपुर कलेक्ट्रेट में रोजाना लोग शादियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. लोग शादी की सूचना देने और अनुमति के लिए आवेदन करने कलेक्टर कार्यालय पहुंच रहे हैं.
आवेदन देने आए लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जो शादी की तारीख फिक्स की गई थी वो उस समय नहीं हो पाई. अब लॉकडाउन में मिली थोड़ी बहुत राहत और परिजनों की आपसी सहमति के बाद आने वाले दिनों में शादी करने का फैसला लिया है. इसके लिए आवेदन देने हम यहां पहुंचे हैं.
पढ़ें: रायपुर: RTO पुलिस और निजी संस्थान की मदद से मजदूर पहुंच रहे गृहग्राम
मंदिर में शादी का फैसला
एक आवेदनकर्ता ने बताया कि पहले शादी धूमधाम से करने की तैयारी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते अब शादी धूमधाम से नहीं हो पाएगी. वहीं परिवार की सहमति से अब परिवार के लोगों ने मंदिर में शादी करने का फैसला लिया है. शादी से पहले प्रशासन को सूचित करने और अनुमति मांगने के लिए हम आवेदन देने यहां आए हैं.
रोजाना 5 से 10 आवेदन
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के पास शादियों के लिए रोजाना 5 से 10 आवेदन आ रहे हैं. वहीं प्रशासन उन आवेदनों की जांच कर 2 दिनों के भीतर अनुमति दे रहा है. साथ ही लोगों को विवाह के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कर शादी संपन्न करने की समझाइश भी दे रहा है.