रायपुर: मंत्रियों की पत्नियों और परिवारवालों को टिकट न देने वाले बयान के बाद से कांग्रेस में खलबली मच गई है, अब निकाय चुनाव टिकट बांटने से पहले कांग्रेस पार्टी सर्वे करवाएगी. सर्वे उम्मीदवार के जीतने की योग्यता और क्षेत्र में उसकी क्या स्थिति है, इन आधार पर किया जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर महिला कांग्रेस और NSUI ने अपनी मांग रखी है. वहीं सर्वे कराए जाने की बात कहते हुए शैलेश ने यह भी कहा है कि सर्वे हो भी रहा है तो यह पार्टी का आंतरिक विषय है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.
पढ़े: महिला बैंककर्मी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
बता दें कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव से पहले महिला कांग्रेस ने खुलकर अपनी बात रखी है. उनका कहना था कि अक्सर देखा जाता है की चुनाव में टिकट किसी बड़े नेता की पत्नी या उसकी बेटी को टिकट दे दिया जाता है, जबकि जो कार्यकर्ता मेहनत करते रहते हैं उन्हें टिकट नहीं मिलता है.