रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब राशन कार्ड के माध्यम से भी इलाज होगा. इसको लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की यह एक अच्छी पहल है. राशन कार्ड अब गरीबों के लिए अहम दस्तावेज बन गया है.
उन्होंने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ के हर गरीब व्यक्ति के पास राशन कार्ड है. जिससे गरीब मरीज आसानी से इलाज करा पाएंगे. प्रदेश में शासन ने बड़े पैमाने पर राशन कार्ड बनाए हैं. जिससे लोगों को राशन के साथ इलाज भी मिलेगा.
पढे़:अब राशन कार्ड से भी करा सकते हैं इलाज
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, राशन कार्ड बनाने के लिए तमाम डाटा लिए गए हैं, जिससे सभी डाटा एक ही जगह पर उपलब्ध होने से स्वास्थ्य विभाग को भी आसानी होगी. सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश में राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों का मुफ्त में इलाज हो सकेगा.