ETV Bharat / state

रायपुर: एक बार फिर रेलवे स्टेशन में दिखी रौनक

रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी है. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रायपुर स्टेशन में गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ दुर्ग-अंबिकापुर की दोनों रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों ने सफर किया.

raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 1:13 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के कारण यात्रा मानो थम सी गई थी. करीबन 6 महीने बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से एक ही दिन में 11 यात्री ट्रेनों का आवागमन हुआ. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में कुल 2659 यात्री ट्रेनों में चढ़े और उतरे. 1340 यात्री रायपुर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए. वहीं दो अलग-अलग शहरों से 1299 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रायपुर स्टेशन में गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ दुर्ग-अंबिकापुर की दोनों रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों ने सफर किया, जिससे रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी.

raipur railway station
रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते यात्री

लोकल यात्रियों की संख्या भी बढ़ी

लोकल यात्रियों की आवाजाही का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर 99 यात्री उतरे और 160 सवार हुए. इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी अब यात्री बढ़ गए हैं. शाम 6:30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचने वाली जनशताब्दी से 91 यात्री उतरे और 352 सवार हुए. पिछले महीने तक खाली चलने वाले दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. दिल्ली से सुबह 9:30 बजे पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 560 यात्री रायपुर उतरे.

पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल: इन कारणों से रेलवे अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने में हो रहा नाकाम

200 स्पेशल ट्रेनों की हुई शुरुआत

बता दें कि लॉकडाउन के बाद 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें रायपुर से तीन स्पेशल ट्रेनें होकर गुजर रही है. इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस रायपुर से 12 मई से चल रही है. इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सितंबर महीने में रायपुर से तीन लोकल ट्रेन प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही है. साथ ही 12 सितंबर से पूरे देश में 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई, जिसमें से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रायपुर से होकर गुजर रही है.

रायपुर: कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन के कारण यात्रा मानो थम सी गई थी. करीबन 6 महीने बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से एक ही दिन में 11 यात्री ट्रेनों का आवागमन हुआ. इस दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन में कुल 2659 यात्री ट्रेनों में चढ़े और उतरे. 1340 यात्री रायपुर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए. वहीं दो अलग-अलग शहरों से 1299 यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रायपुर स्टेशन में गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ दुर्ग-अंबिकापुर की दोनों रूट की ट्रेनों में भी यात्रियों ने सफर किया, जिससे रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी.

raipur railway station
रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते यात्री

लोकल यात्रियों की संख्या भी बढ़ी

लोकल यात्रियों की आवाजाही का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के रायपुर स्टेशन पहुंचने पर 99 यात्री उतरे और 160 सवार हुए. इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी अब यात्री बढ़ गए हैं. शाम 6:30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचने वाली जनशताब्दी से 91 यात्री उतरे और 352 सवार हुए. पिछले महीने तक खाली चलने वाले दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. दिल्ली से सुबह 9:30 बजे पहुंची राजधानी एक्सप्रेस से 560 यात्री रायपुर उतरे.

पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल: इन कारणों से रेलवे अपनी जमीन कब्जामुक्त कराने में हो रहा नाकाम

200 स्पेशल ट्रेनों की हुई शुरुआत

बता दें कि लॉकडाउन के बाद 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें रायपुर से तीन स्पेशल ट्रेनें होकर गुजर रही है. इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस रायपुर से 12 मई से चल रही है. इसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सितंबर महीने में रायपुर से तीन लोकल ट्रेन प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही है. साथ ही 12 सितंबर से पूरे देश में 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई, जिसमें से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रायपुर से होकर गुजर रही है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.