रायपुर : पूर्व की बीजेपी सरकार की ही तर्ज पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक 2516 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी.
स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जुलाई 2019 तक अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश दिए हैं. कुल 2 हजार 516 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी, जिसमें से 1 हजार 885 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति बस्तर और सरगुजा संभाग में होगी, बाकि के बचे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति अन्य संभागों में की जाएगी.
बस्तर और सरगुजा संभाग के 11 जिलों के लिए अंग्रेजी के 350, गणित के 504, भौतिक के 308, रसायन के 203, जीव विज्ञान के 297 के साथ ही अन्य विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी.