रायपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर यानी कि एनआईटी रायपुर का 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीओ के डायरेक्टर शैलेंद्र वी.गड़े उपस्थित रहे. दीक्षांत समारोह में एमटेक, बीटेक और पीएचडी के छात्रों को डिग्री दी गई. कुल 1134 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी गई.
Also read इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल |
"वर्तमान में मैं डाटा एनालिस्ट का काम कर रहा हूं. मेरी प्लेसमेंट रायपुर एनआईटी से हुई थी. आगे मुझे डाटा एनालिटिक्स में ही ग्रो करना है. अभी मेरी शुरुआत है. मेरे काम का पहला साल ही है. मैं आगे इसी फील्ड में एक्सप्लोर करना चाहता हूं." -आदर्श चौहान, एमटेक गोल्ड मेडलिस्ट
" मैंने मैकेनिकल से एमटेक किया है.मेरा प्लेसमेंट डाटा एनालिटिक्स में हुआ है. मुझे साइंस फील्ड में सब्जेक्ट एक्सपर्ट बनना है." -नीलम पारीक, सिल्वर मेडलिस्ट
"मुझे एमटेक के लिए गोल्ड मेडल मिला है. वर्तमान में मैं सिनॉप्सिस पर काम कर रहा हूं. आगे मैं इसी में काम करना चाहता हूं." -मोहम्मद अमजद, गोल्ड मेडलिस्ट
"मुझे एमटेक के लिए डिग्री मिली है. मैं रिमोट जॉब कर रहा हूं. मेरा हेड ऑफिस बेंगलुरु में है. मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं." -देवेश कुमार, एमटेक स्टूडेंट
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित: एनआईटी के 13वें दीक्षांत समारोह में अंडर ग्रेजुएशन के 896 विद्यार्थी, पोस्ट ग्रेजुएशन के 238 विद्यार्थी और पीएचडी के 80 रिसर्चर सहित संस्थान के कुल 1134 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गई.