रायपुर: अभनपुर के शासकीय अस्पताल से नवजात की चोरी का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ पीड़ित परिवार ने अभनपुर थाने में FIR दर्ज कराई है. इसके पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसपर कोई अमल नहीं किया गया. इसका खामियाजा आज धीवर दंपति को अपने बच्चे की चोरी से भुगतना पड़ रहा है.
अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार अनियमितता और लापरवाही की शिकायतें आती रही हैं. चाहे वो डॉक्टरों की अनुपस्थिति, सफाई को लेकर या इलाज लेकिन अब जो मामला सामने आया है, वह दिल दहला देने वाला है.
अभनपुर: गोबरा नवापारा हुआ कोरोना मुक्त, लोगों ने ली राहत की सांस
अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पलौद गांव में रहने वाली एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी. धीवर दंपति के मुताबिक जब वह नवजात बच्चे के साथ थे, तो अस्पताल में एक महिला आई और ये कहकर नवजात को ले गई कि डॉक्टर ने बुलाया है. महिला जब बहुत देर तक बच्चे को लेकर नहीं लौटी तो परिजनों ने पता करना शुरू किया. डॉक्टर ने जब बच्चे को न मंगाने की बात कही तब परिवारवालों ने पुलिस को जानकारी दी. अभनपुर पुलिस अ्ज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.
कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग, ताली-थाली से हुआ स्वागत
बच्चे की चोरी के बाद दंपति परेशान
पीड़ित धीवर दंपति ने बताया कि महिला डॉक्टर का नाम लेकर बच्चा ले गई है. अस्पताल से नवजात गायब होने से दंपति परेशान हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
मामले में जब ETV भारत ने अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक खंड़ चिकित्सा अधिकारी अमिता झा से फोन और मैसेज कर जानकारी लेना चाही, तो अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया. बता दें कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमिता झा की उपस्थिति उक्त अस्पताल में रहती है. अब पुलिस थाने में शिकायत के बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरी का खुलासा हो सकता है.