रायपुर: रायपुर में जल्द ही बिजली कम्पनी का नया सब स्टेशन बनने वाला है. इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. चार करोड़ की लागत से बन रहे इस सब स्टेशन के निर्माण के लिए बिजली कंपनी मुख्यालय ने मंजूरी भी दे दी है. सब स्टेशन बनने से 30 हजार उपभोक्ता, इसका लाभ उठा सकेंगे.
नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे: वर्तमान में जिस बिजली सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां बिजली कंपनी 2.36 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके अलावा 4 नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 2.16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सर्किल 2 में 106000 बिजली उपभोक्ता हैं.
बिजली सब स्टेशन से लाभ: बिजली सब स्टेशन का मुख्य काम हाई वोल्टेज बिजली को कम वोल्टेज में बदलकर बिजली सप्लाई करना है. बिजली सब स्टेशन की खासियत होती है कि, बिजली को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से वोल्टेज में प्रसारित करने में ये सक्षम होता है. बिजली सब स्टेशन दो तरह के होते हैं. ट्रांसमिशन सबस्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन. बिजली पावर ग्रिड में प्रवेश करने वाले जगह पर ट्रांसमिशन सब स्टेशन पाया जाता है.
जिसके बाद बिजली को ट्रांसमिशन सिस्टम से एक वितरण सब स्टेशन तक भेजा जाता है, जो कि 11 केवी तक वोल्टेज को कम कर देता है. ताकि यह हमारे घरों और व्यावसायिक केंद्रों में प्रयोग करने लायक स्तर पर पहुंच सके.
यह भी पढ़ें: Placement camp in Raipur रायपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सब स्टेशन का निर्माण: सब स्टेशन का निर्माण बाड़ में किया जाता है. यहां हल्की गुनगुनाहट की आवाज आ सकती है. यहा ज्यादा शोर नहीं सुनाई देगा. सब स्टेशन सेंटर में आम लोगों का जाना वर्जित होता है. केवल अधिकृत व्यक्ति ही एंट्री ले सकता है. सेंटर में उच्च वोल्टेज की बिजली होती है. यहां आम लोगों के लिए खतरा अधिक होता है. सुरक्षा कारणों से ही लोगों के अंदर जाने की मनाही होती है.