दुर्ग: कांग्रेस की छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने देशभक्ति की भावना फैलाने के मकसद से दुर्ग में झंडा यात्रा निकाली है. इस यात्रा के जरिए एनएसयूआई ने छात्रों के बीच देश प्रेम और एकता का संदेश दिया. इस अवसर पर NSUI के पदाधिकारियों और नेताओं ने कहा कि वह लोगों के बीच एकता का संदेश देने आए हैं. इसलिए वह राष्ट्रीय ध्वज के साथ झंडा यात्रा निकाल रहे हैं.
कहां से शुरू हुई झंडा यात्रा?: दुर्ग में झंडा यात्रा की शुरुआत शहर के मुख्य चौराहे से हुई. यहां एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए. यह यात्रा प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंची. इस झंडा यात्रा के दौरान, लोगों ने व्यापक समर्थन दिया. झंडा यात्रा में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने कई देशभक्ति और सामाजिक एकता के नारे लगाए.तिरंगा हमारी जान है, भारत हमारा मान है.युवा शक्ति, राष्ट्र शक्ति और इसके अलावा, संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, और शिक्षा के अधिकार पर भी इस अवसर पर जोर दिया गया.
"युवाओं को संविधान का महत्व बताना मकसद": एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की आजादी का महत्व बताना था. इसके साथ ही उन्हें लोकतंत्र और संविधान का महत्व समझाया गया. यह यात्रा छात्रों के बीच सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था. झंडा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के साथ संविधान के प्रति सम्मान और देश के प्रति समर्पण का भाव प्रदर्शित किया गया.
युवाओं से अपील है की कि वे देश के निर्माण में अपनी भूमिका को समझें और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में योगदान दें. यह यात्रा केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जागरूक करने और उनके भीतर सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का एक प्रयास है- आकाश कनौजिया, प्रदेश महासचिव, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई
सभा के साथ यात्रा का हुआ समापन: इस यात्रा का समापन सभा के साथ हुआ. जिसमें छात्रों और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सभा में वक्ताओं ने तिरंगे के महत्व और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर आजादी के नायकों को याद किया गया. युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.